RIP full form in Hindi – रिप का फुल फॉर्म हिंदी में

RIP full form in Hindi :- नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम बात करने वाले हैं RIP full form in Hindi रिप का फुल फॉर्म हिंदी में, रिप फुल फॉर्म इन हिंदी तो इन सब की जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं आपने कभी कभी सुना होगा कि जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो लोग उसे RIP कह कर अपना दुख प्रकट करते हैं

दोस्तों यदि आप रिप के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आज हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्योंकि इसमें आपको रिप की पूरी जानकारी देखने को मिलेगी आपने देखा होगा कि जब किसी बड़े इंसान की मृत्यु हो जाती है तो जैसे आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो वहां पर आप देखते होंगे कि बहुत से लोग RIP का प्रयोग करते हैं

यदि आप भी ऐसा लिख रहे हैं और आपको इसका मतलब ही मालूम नहीं है तो उसका कोई मतलब नहीं निकलेगा तो इस लेख में हम आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं कि किसी की मृत्यु होने पर RIP क्यों लिखा जाता है और इसके साथ ही हम RIP full form in Hindi रिप का फुल फॉर्म हिंदी में इन सब की जानकारी देने वाले हैं तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए इस लेख में आगे बढ़ते हैं

RIP क्या होता है

जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी आत्मा की शांति के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है यह शब्द लेटिन भाषा के Requiescat in peace से लिया गया था जब ईसाई धर्म में किसी भी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो उस इंसान को दफनाने के बाद उसकी कब्र के ऊपर RIP लिख दिया जाता है जिस इंसान की मृत्यु होती है उस इंसान के लिए सहानुभूति और आदर प्रकट करने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है

RIP full form in Hindi

सबसे पहले हम इस की फुल फॉर्म के बारे में जानेंगे रिप की फुल फॉर्म निम्न प्रकार है

RRest
Iin
Ppeace

इस शब्द का हिंदी में अर्थ आत्मा की शांति के साथ आराम करने से हैं जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो लोग उसे RIP कहते हैं यह शब्द इंग्लिश का शब्द है लेकिन वर्तमान समय में भारत के लोग भी इसका प्रयोग काफी ज्यादा करने लग गए हैं और सोशल मीडिया पर भी इस शब्द का प्रयोग होने लग गया है

इस शब्द को पहले ईसाई तथा अंग्रेजी लोग ज्यादा प्रयोग में लेते थे लेकिन अब यह भारत में भी उपयोग में आने लग गया है इस शब्द का प्रयोग किसी की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए किया जाता है कुछ लोग ऐसे होते हैं जो RIP लिखकर अपना दुख प्रकट करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इसका पूरा नाम लिखकर अपना दुख प्रकट करते हैं

RIP का इस्तेमाल कब करें

जब ईसाई लोगों में से किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी कब्र के ऊपर RIP का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इससे उस इंसान की आत्मा को शांति मिल जाती हैं ईसाई धर्म में जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो उस इंसान के शरीर को अमर मान लिया जाता है लेकिन वर्तमान समय में सभी धर्म के लोग इस शब्द का प्रयोग करने लग गए हैं

जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो उस इंसान की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है और उस इंसान के लिए इस शब्द का प्रयोग करके श्रद्धांजलि व्यक्त की जाती है और आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की जाती है वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर इस शब्द का प्रयोग काफी ज्यादा होने लग गया है यह एक ऐसा शब्द है

जिसका प्रयोग आप कहीं पर भी नहीं कर सकते यदि आप इस शब्द का प्रयोग करना चाहते हैं तो सोच समझकर ही शब्द का प्रयोग करें यदि हिंदू धर्म में जब कोई इंसान मर जाता है तो उस इंसान को श्रद्धांजलि देने के लिए ओम शांति बोला जाता है हिंदू धर्म में RIP शब्द प्रयोग में लेने के लिए कोई भी अवधारणा नहीं है

क्योंकि हिंदू ग्रंथों में इस शब्द का कहीं पर भी उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन वर्तमान समय में अंग्रेजी का प्रचलन काफी ज्यादा हो गया है और यह शब्द इंग्लिश का ही है इसलिए जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाते हैं तो सभी धर्मों के लोग इस शब्द का प्रयोग करने लग गए हैं

RIP का प्रयोग करना चाहिए या नहीं

हमने आपको बताया कि इस शब्द का प्रयोग आप कब कर सकते हैं लेकिन क्या आपको इस शब्द का प्रयोग करना चाहिए यह जानने के लिए अंत तक जरूर पढ़ें हम आपको बता दें कि यहूदी में इस शब्द का विरोध काफी ज्यादा होने लग गया है वहां पर इस शब्द का प्रयोग नहीं करने देते हैं लेकिन इसाई धर्म के लोग इस शब्द का प्रयोग काफी ज्यादा करते हैं

लेकिन वर्तमान समय में तो इस शब्द का प्रयोग हर कोई करने लग गया है लेकिन ईसाई धर्म में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस शब्द का विरोध अभी भी करते हैं हम आपको बता दें कि वर्ष 2017 में इस शब्द पर उत्तरी आयरलैंड ने बैन लगा चुकी है और इस शब्द का प्रयोग करने के लिए मना कर दी गई है इस शब्द का उल्लेख धार्मिक पुस्तकों में आपको कहीं पर भी देखने को नहीं मिलेगा इसलिए इस शब्द का प्रयोग हमें ज्यादा नहीं करना चाहिए

RIP की अन्य फुल फॉर्म

हमने आपको इसकी फुल फॉर्म के बारे में बता दिया है लेकिन अब हम इसकी अन्य फुल फॉर्म के बारे में भी जान लेते हैं

  • Revelation investigation and prosecution – रेवलेशन इन्वेस्टिगेशन एंड प्रॉसीक्यूशन
  • Resulate in punishment – रेगुलेट इन पनिशमेंट
  • Regulated interaction protocol – रेगुलेटेड इंस्ट्रक्शन प्रोटोकॉल
  • Reading incentive program – रीडिंग इंसेंटिव प्रोग्राम
  • Return in public – रिटर्न इन पब्लिक
  • Rotary indexing press – रोटरी इंडेक्सिंग प्रेस
  • Resources into pixels – रिसोर्स इनटू पिक्सल्स
  • Russian imperial Porter – रशियन इंपिरियल पोर्टर
  • Rude immature player – रूड इमेचर प्लेयर
  • Recovery implementation program – रिकवरी इंप्लीमेंटेशन प्रोग्राम

Read more :-

FAQ :-

RIP की फुल फॉर्म क्या होती हैं ?

RIP की फुल फॉर्म rest in peace होती हैं जिस का हिंदी में अर्थ आत्मा की शांति में आराम होता है

RIP शब्द का प्रयोग कब करना चाहिए ?

जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी आत्मा की शांति के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है

RIP शब्द का उपयोग करना चाहिए या नहीं ?

ईसाई धर्म के लोग इस शब्द का प्रयोग ज्यादा करते हैं लेकिन किसी भी धार्मिक पुस्तक में इस शब्द का उल्लेख नहीं है इसलिए हमें इस शब्द का प्रचलन ज्यादा नहीं करना चाहिए

निष्कर्ष :-

आज इस लेख में हमने आपको बताया है RIP full form in Hindi – रिप का फुल फॉर्म हिंदी में, RIP full form in English हमने इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दे दी हैं उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह लेख काफी ज्यादा पसंद आया होगा कमेंट करके जरूर बताएं दोस्तों आपको हमारा यह लेख कैसा लगा दोस्तों हमारी इस पोस्ट को एक बार सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें

Rate this post

1 thought on “RIP full form in Hindi – रिप का फुल फॉर्म हिंदी में”

Leave a Comment

Join Telegram