CCTV full form in Hindi | CCTV की फुल फॉर्म क्या होती है |सीसीटीवी के बारे में जाने जानकारी हिंदी में

CCTV full form in Hindi ,What is the full form of CCTV ,CCTV full form एवं Hindi meaning क्या है?, ये कैमरा क्यों जरुरी है,CCTV Ka Full Form in Hindi | CCTV फुल फॉर्म इन हिंदी,CCTV का Full Form क्या है? CCTV का पूरा नाम क्या है इन हिंदी?

आज हमारे लेख में हम आपको CCTV full form in Hindi के बारे में बताने वाले हैं इसके बारे में हम आपको सारी जानकारी हमारे पिछले एक में देंगे CCTV क्या होते हैं CCTV का उपयोग कहां करें CCTV का उपयोग कैसे करें सभी प्रकार की जानकारी हमारे इस लेख में आपको मिलेगी तो हमारे इसलिए को अंत तक जरूर पढ़े।

• CCTV full form in Hindi

आपने सीसीटीवी का नाम तो सुना ही होगा और बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने इसका प्रयोग भी कर रखा है और बहुत से लोगों के घरों में यह लगा भी होगा लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको इसका पूरा नाम भी पता नहीं होता है तो आइए जानते इसका पूरा नाम क्या होता है CCTV full form in Hindi

CCTV का फुल फॉर्म होता है :- closed circuit television

2022 में फ्री आईपीएल मैच कैसे देखें

यह होता है CCTV का फुल फॉर्म इसको हिंदी में क्लोज सर्किट टेलीविजन करते हैं दोस्तों अगर आपको उसका नाम पहले से पता नहीं था तो हमारे लिए को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसके बारे में हम आपको सारी जानकारी हमारे इस लेख में उपलब्ध करवाएंगे सीसीटीवी यानी क्लोज सर्किट टेलीविजन जिसे हम वीडियो सर्विलांस भी करते हैं।

• CCTV का इतिहास

सीसीटीवी की खोज 1942 में जर्मन इंजीनियर Walter bruch ने इसकी खोज प्राइवेटलि अपने घर में जो रॉकेट किसने लांच किया था उसको देखने के लिए किया था उस रोकेट का नाम था V2 रॉकेट सॉकेट को देखने के लिए ही इसने सीसीटीवी की शुरुआत की थी।

सबसे पहले जब सीसीटीवी की शुरुआत हुई थी तो वह केवल black और White वीडियो ही बना सकता था लेकिन आजकल की technology को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे हर प्रकार की रंगीन वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है और आज काल के सीसीटीवी कैमरे बहुत ही दूर दूर तक की वीडियो को रिकॉर्ड कर लेता है अर्थात कहा जाए तो सीसीटीवी के क्षेत्र में काफी जातक तरक्की हुई है।

आजकल जिस सीसीटीवी कैमरे का उपयोग करते हैं उस CCTV के वीडियो को जूम भी किया जा सकता है और किसी भी गाड़ी और व्यक्ति का सटीक पता लगाया जा सकता है और आजकल लोग इसी प्रकार के कैमरे का उपयोग करते हैं क्योंकि इसमें वह सारी सुविधाएं आती है।

वर्तमान technology को देखते हुए आज के समय में रिकोग्निशन facility सीसीटीवी कैमरा आ गया है जो कि किसी इंसान की मदद से किसी व्यक्ति विशेष की जानकारी पहचान कर authority को सूचित करता है।

आजकल जो ट्रैफिक सिग्नल पर कैमरे लगे हुए होते हैं वह ड्राइवर पर कड़ी नजर रखते हैं और वह उस गाड़ी के नंबर और स्पीड रिकॉर्ड कर लेते हैं और अगर कोई व्यक्ति ज्यादा स्पीड में गाड़ी चला रहा है तो यह सिस्टम को इसकी जानकारी रिकॉर्डिंग प्रुफ के साथ भेज देते हैं।

कौन-कौन सी जगहों पर CCTV का प्रयोग किया जाता है

दुकान अगर आपके कोई दुकान है तो आप वहां पर सीसीटीवी का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि वहां सीसीटीवी की वजह से आपके चोरी और अन्य नुकसान होने से बचा जा सकता है।

बैंक में सीसीटीवी लगा कर वहां पर भारी security की जाती है क्योंकि आजकल चोर बहुत ज्यादा हो चुके हैं तो सीसीटीवी का प्रयोग करना तो बनता ही है।

Airport ऐसे स्थान है जहां पर लाखों रुपए का सामान होता है और लाखों लोग यहां पर आते जाते रहते हैं तो यहां पर तो सीसीटीवी कैमरे अवश्य ही लगाए जाते हैं।

Highway जी हां सड़क पर पड़ी बहुत सारी दुर्घटना होती है इसीलिए सड़क पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं।

स्कूल और कॉलेज वर्तमान समय में स्कूल और कॉलेज में लाखों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और आजकल लोग के मन बहुत ही ज्यादा खराब होने लगे हैं तो स्कूल और कॉलेज में भी सीसीटीवी का प्रयोग जरूर करें।

पार्क आपको पता है कि दिन भर में पार्क में कितने लोग जाते हैं जिनमें से कुछ लोग अच्छे होते हैं तथा कुछ लोग खराब होते हैं तो इन लोगों की जानकारी के लिए पार्क में भी सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए।

बिल्डिंग आजकल बहुत ही बड़ी बड़ी बिल्डिंग ए बनाई जाती है जिनमें एक साथ हजारों लोग रह सकते हैं तो कुछ लोग खराब भी होते हैं तो इनकी जानकारी के लिए बिल्डिंग में भी सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए।

रेलवे स्टेशन इन जगहों पर काफी जेब कतरे होते हैं तो इन लोगों की जानकारी रखने के लिए वहां पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाना चाहिए ताकि इन लोगों का पता लगाया जा सके और इन को पकड़ा जा सके।

गवर्नमेंट ऑफिस और महत्वपूर्ण बिल्डिंग जी हां अगर कोई गवर्नमेंट ऑफिस से और महत्वपूर्ण बिल्डिंग है तो वहां पर भी सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि काफी लोग होते हैं जो वहां पर कुछ ना कुछ खराब काम करने की चाहत रखते हैं।

अपने घर में भी आप सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि आजकल लोग चोरी बहुत ज्यादा करने लगे हैं तो चोरी से बचने के लिए आप अपने घर में भी सीसीटीवी का प्रयोग करें ताकि आपको किसी भी प्रकार की हानि का सामना नहीं करना पड़े।

Internet se paise kaise kamae click 🙃

CCTV के फायदे क्या है

आज के समय में सीसीटीवी कैमरा सिक्योरिटी ही नहीं बल्कि साथ-साथ प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण डिवाइस बन चुका है और आजकल इसका उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियां है और बड़े-बड़े लोग ही नहीं बल्कि सभी आम आदमी भी इसका प्रयोग करने लगे हैं क्योंकि इसका बहुत ज्यादा फायदा है।

आम आदमी तथा बड़ी-बड़ी कंपनियां सीसीटीवी का प्रयोग इसलिए करते हैं क्योंकि इसके बहुत ज्यादा फायदे हैं तो आइए जानते हैं सीसीटीवी के फायदे क्या है…

> अगर आपके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तो आपके घर में चोरी और किसी भी प्रकार की डकैती होने का खतरा नहीं रहता है और अगर हो भी जाती है तो उस व्यक्ति का बहुत ही जल्दी पता लगाया जा सकता है क्योंकि आपके सीसीटीवी कैमरे में उसकी वीडियो बन जाती हैं।

> आज के समय में हम कहीं पर भी बैठ कर अपने ऑफिस या किसी भी दूसरी जगह की मॉनिटरिंग आसानी से कर सकते हैं क्योंकि आज के डिजिटल जमाने में सीसीटीवी कैमरे में यह सिस्टम आने लगा है और हमको इसका एक फायदा होता है कि जो हमारे ऑफिस मे कर्मचारी काम करते हैं वह भी काम ज्यादा करते हैं।

> अगर किसी भी जगह पर बहुत थी बड़ा क्राइम हो गया हो तो सीसीटीवी महत्वपूर्ण फुटेज प्रोवाइड कराते हैंऔर जिसके कारण पुलिस और जो इस मामले की जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं उसको बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है इसीलिए हमें सीसीटीवी का प्रयोग करना चाहिए

> अगर हम स्कूल और कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगा देते हैं तो वहां के बच्चों को काफी ज्यादा सिक्योरिटी मिलती है और यह सीसीटीवी कैमरे बच्चों को काफी ज्यादा सुरक्षित बस उस कराते हैं।

> और आज के समय में यह फायदा है कि हम जो बच्चे स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे हैं हम उन बच्चों की लाइव मॉनिटरिंग उनके माता-पिता को लिंक शेयर करके प्रोइड करा सकते हैं ताकि उस बच्चे के माता-पिता उसको देख सके और उसके माता-पिता अपने बच्चे की स्कूल और कॉलेज में मॉनिटर कर सके।

> आज के समय में से कैमरे आने लगे हैं जोकि नाइट के समय में भी आसानी से clear वीडियो बना लेते हैं तो इनको अगर हम लगा देते हैं तो यह रात की वीडियो बना सकते हैं।

CCTV की कमियां क्या है

आपको पता ही होगा कि अगर किसी चीज की बहुत ही ज्यादा कहां से थे तो उसकी कोई ना कोई कमी तो रहती है इसी प्रकार से सीसीटीवी कैमरे की भी एक-दो कमियां हैं जो कि हम आपको बता रहे हैं तो आइए चलते हैं जानते सीसीटीवी कैमरे की क्या कमियां है।

> सीसीटीवी कैमरे का बहुत बड़ा नुकसान यह है कि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि बिना कहे ही सीसीटीवी कैमरे लगवा लेते हैं इससे कि दूसरों लोगों की प्राइवेसी को काफी ज्यादा खतरा होता है तो अगर आप सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाहते हैं तो पहले अपने आसपास के लोगों से जरूर पूछ ले।

> सीसीटीवी कैमरे दूर और बारिश की वजह से खराब हो जाते हैं इस एल के मैटर में काफी ज्यादा खर्चा आता है तो इन कैमरों का आवरण काफी सुरक्षित बनाना चाहिए ताकि यह दूर और बारिश से खराब ना हो।

CCTV कैमरे के मुख्य पार्ट्स

डिजिटल और एनालॉग वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा वर्तमान समय में काफी ज्यादा अच्छे डिजिटल एनालॉग वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा आने लगे जो कि बहुत ही ज्यादा अच्छी वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं।

रिकॉर्डिंग डिवाइस आजकल के कैमरा में रिकॉर्डिंग डिवाइस आने लगा है जो कि अलग से लगा हुआ होता है उसमें कैमरे द्वारा की गई रिकॉर्डिंग को आसानी से देखा जा सकता है।

डिस्प्ले डिवाइस आजकल कैमरे के साथ डिस्प्ले डिवाइस
lD TV , TV प्रकार के होते हैं जिसमें वीडियो चलती है।

रिकॉर्डिंग डिस्क आजकल जो सीसीटीवी कैमरे आते हैं उनके साथ रिकॉर्डिंग डिस्क भी आती है जिनमें उनकी वीडियो को सुरक्षित रखा जा सकता है।

आरजे कनेक्टिंग केबल इसके कारण हम कहीं भी बैठकर कैमरे में किसी भी जगह का फोटेज देख सकते हैं।

CCTV कैमरा कितने प्रकार के होते हैं

आजकल मुख्यत सीसीटीवी कैमरे दो प्रकार के आने लगे हैं तो दो प्रकार के कैमरे कौन से हैं यह जानते हैं

* एनालॉग सीसीटीवी कैमरा :- यह कैमरे देखने में तो और कैमरो की तरह ही रहते हैं लेकिन टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो इनमें काफी ज्यादा टेक्नोलॉजी है इस कैमरे की मदद से हम वीडियो को directly टीवी पर चला सकते हैं इस कैमरे में सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड करने के लिए जो divice काम होता है उसे DVR device कहते हैं

और इसके में किसी से महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कैमरा और कमरों की तुलना में काफी ज्यादा सस्ता पड़ जाता है इसीलिए आजकल लोग इसी कैमरे का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं और आजकल सभी जगहों पर ऑफिस में यही कैमरे मिलेंगे।

* आईपी सीसीटीवी कैमरा :- इस कैमरे को हम डिजिटल कैमरा भी कहते हैं यह एक ऐसा कैमरा है जो इंटरनेट प्रोटोकोल से identify होते हैं इन्हें आईपी सीसीटीवी कैमरे कहते हैं यह से कैमरे हैं जो कि डिजिटल सिग्नल के ऊपर काम करते हैं इन कैमरा को चलाने के लिए किसी भी प्रकार के DVR की आवश्यकता नहीं पड़ती है इन्हें डायरेक्टली अपने लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे डिवाइसों में आसानी से चलाया जा सकता है।

इस प्रकार से कैमरे दो प्रकार के होते हैं जो कि हमने आपको सभी प्रकार की जानकारी सीसीटीवी कैमरे के बारे में दे दिए हैं तो आज के समय को देखते हुए आपको भी सीसीटीवी का उपयोग करना चाहिए।

अन्य प्रकार की फुल फॉर्म पढ़ने के लिए क्लिक करें :-

DSLR full form in Hindi

AC व DC full form in Hindi

FAQ :-

प्रश्न :- CCTV की फुल फॉर्म क्या होती है ?

उत्तर :- CCTV की फुल फॉर्म closed circuit television होती है

प्रश्न :- सीसीटीवी कैमरे कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर :- सीसीटीवी कैमरे दो प्रकार के होते हैं (1) आईपी सीसीटीवी कैमरा (2) एनालॉग सीसीटीवी कैमरा

प्रश्न :- सीसीटीवी कैमरे की कमियां क्या है ?

उत्तर :- सीसीटीवी कैमरे की जाकर में होते हैं कि इससे किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी को खतरा पड़ सकता है और यह बारिश हो धूल की वजह से खराब हो जाते हैं।

अंतिम शब्द :-

आज के हमारे इस लेख में हमने आपको CCTV full form in Hindi | CCTV की फुल फॉर्म क्या होती है | सीसीटीवी के बारे में जाने जानकारी हिंदी में के बारे में समझाया है और मैं आशा करता हूं आपको यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा तो अगर आप को हमारा यह लेख पसंद आया हो तो उसे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट करके बताएं क्या आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।

Rate this post

Leave a Comment

Join Telegram