NCC Full Form in Hindi | एनसीसी फुल फॉर्म, एनसीसी के बारे में संपूर्ण जानकारी ?

आज इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं NCC full form in Hindi दोस्तों यह लेख आपके लिए important होने वाला है क्योंकि इसमें आपको NCC से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी और इसमें आपको NCC कैसे करें और NCC क्या है का सार भी देखने को मिलेगा‌ आपने देखा होगा कि NCC तो विद्यार्थी करना चाहते हैं।

लेकिन उनको NCC से संबंधित जानकारी मालूम नहीं होती हैं उनको पता ही नहीं रहता है कि इसके लिए क्या करना पड़ता है और यह कब करनी पड़ती हैं दोस्तों इसको कॉलेज व विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी करते हैं यह एक ऐसी संस्था होती है जिसमें देश के युवाओं को देशभक्त नागरिक के लिए तैयार किया जाता है।

इसको करने के बाद युवा तीनों सेनाओं में जा सकता है क्योंकि NCC से तीनों सेनाओं में छूट दी जाती हैं अगर आपको NCC से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं यहां आपको इसकी पूरी जानकारी देखने को मिलेगी क्योंकि इसमें युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जाता है तो आइए दोस्तों NCC के बारे में जानते हैं।

NCC Full Form

हमने आपको बताया कि NCC क्या है तो बिल्कुल अब आप जान गए होंगे अब हम आपको बताएंगे NCC full form in Hindi और इसका मतलब क्या होता है।

NNational
CCadet
CCorps

यह एक राष्ट्रीय कैडेट कोर होती हैं जो हर वर्ष स्कूल व कॉलेजों में करवाई जाती हैं इसको करने से तीनों सेनाओं में छूट मिलती हैं और यह एक ऐसी संस्था होती हैं जिसमें छात्रों को भविष्य के लिए तैयार किया जाता है।

NCC क्या है?

यह एक ऐसी संस्था होती है जिसमें युवाओं को देशभक्त नागरिक बनने के लिए तैयार किया जाता है तथा‌ देश के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जाता है इसमें थल सेना वायु सेना और जल सेना तीनों विद्यार्थियों की ट्रेनिंग दी जाती हैं

तथा उन्हें देश के लिए तैयार किया जाता है इसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होते हैं यह 3 वर्ष की होती हैं इसमें NCC ‘A’और NCC ‘B’तथा NCC ‘C’ सर्टिफिकेट दिए जाते हैं कॉलेज में यह प्रथम वर्ष से शुरू होती हैं।

NCC की Other Full Form

हमने आपको NCC की फुल फॉर्म बता दी हैं लेकिन इसके अलावा NCC अन्य फुल फॉर्म भी होती हैं जो निम्न प्रकार है।

NCCNational capital commission
NCCNetwork control centre
NCCNational community Church
NCCNo credit card
NCCNetwork colour code
NCCNational constitution centre
NCCNational construction council
NCCNational certified counsler
NCCNational council of churches
NCCnavigation control centre
NCCNational certification corporation
NCCNational city corporation
NCCNational communications coordinator
NCCNaval constraction contract
NCCNikko cordial cooperation

दोस्तों हमने आपको यहां पर विभिन्न प्रकार की NCC की फुल फॉर्म आपको बता दी है।

NCC की स्थापना

हमने आपको एनसीसी की फुल फॉर्म बता दी हैं और इससे संबंधित अन्य फुल फॉर्म भी आपको बता दी हैं लेकिन इसके साथ ही इसका इतिहास और इसकी स्थापना जानना भी बहुत जरूरी है की NCC की स्थापना कब हुई थी दोस्तों हम आपको बता देंगे एनसीसी की स्थापना 15 जुलाई 1948 को हुई थी और इसकी स्थापना नेशनल कैडेट कोर अधिनियम के तहत की गई थी ।

यह सेनाओं की कमी को पूरा करने के लिए इसकी स्थापना की गई थी क्योंकि इसमें भविष्य के लिए युवाओं को तैयार किया जाता है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं तथा इसके अन्य संस्थाएं अलग-अलग जगहों पर भी है आपको बता दूं कि एनसीसी की स्थापना पंडित हेमवती कुंजरू द्वारा की गई थी यह तीनों सेनाओं के लिए काम करती हैं और इसका आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है।

NCC का मुख्य उद्देश्य

हमने आपको बताया की NCC क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है लेकिन इसकी स्थापना की गई जिसके पीछे क्या उद्देश्य था आखिरकार यह जानना भी बहुत जरूरी है तो आइए दोस्तों इसकी स्थापना करने के पीछे उद्देश्य क्या है।

  • इसका सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि इसमें युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जाता है।
  • यह भारतीय सेना में सपने देखने वालों को अच्छा भविष्य प्रदान करता है।
  • यह देश की सेवा के लिए एक अच्छा साधन है जिसमें छात्र हमेशा तत्पर रहते हैं।
  • इसका महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि इसमें छात्रों के मन में एकता धर्मनिरपेक्ष व देश के प्रति सेवा जागृत करता है।
  • इसका प्रमुख उद्देश्य यह है कि इसको करने से तीनों सेनाओं में छूट दी जाती हैं।

NCC कैसे करें?

हमने आपको बताया कि NCC क्या है और NCC full form in Hindi लेकिन बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो NCC तो करना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं रहता है कि NCC कैसे करें तो यह जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें दोस्तों NCC करने के लिए आपको सबसे पहले स्कूल हो या कॉलेज उसके अध्यापक से मिलना होगा

और उसके बाद आपको उनके द्वारा बताए गए समय के अनुसार NCC के लिए आवेदन करना होगा उसके बाद आपको अध्यापक द्वारा बता दिया जाएगा कि NCC के लिए दौड़ कब की जाएगी तो उसके लिए आपको थोड़ी बहुत दौड़ करनी पड़ती हैं या फिर अगर आपके 12वीं में परसेंटेज अच्छी हैं।

तो आपको बिना दौड़ के ही NCC के लिए ले लिया जाएगा उसके बाद दोस्तों आपको रोजाना NCC के लिए तैयार किया जाएगा दोस्तों आपको बता दूं कि यह 3 वर्ष के लिए होती हैं और इसमें आपको तीन सर्टिफिकेट दिए जाते हैं और तीनों ही सर्टिफिकेट के अलग-अलग अंक दिए जाते हैं इसमें दोस्तों आपको 3 वर्ष तक भविष्य के लिए तैयार किया जाता है।

NCC करने के फायदे

हमने आपको बताया कि NCC कैसे करें लेकिन आप एनसीसी किस लिए कर रहे हैं इसके फायदे जानना बहुत जरूरी है दोस्तों NCC करने के बहुत फायदे हैं जैसे

  • यदि आपके पास NCC ‘C’certificate है तो आपको जनरल ड्यूटी मैं या फिर ट्रेडमैन में आपका रिटन एग्जाम नहीं होगा
  • इसके लिए सिर्फ आपको फिजिकल और मेडिकल पास करना रहता है इसमें आपका रिटन एग्जाम नहीं होता है।
  • यदि आपके पास NCC ‘A’certificate है तो आपको परीक्षा में 5 नंबर दिए जाते हैं।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें युवा 3 वर्ष तक तैयारी करके अच्छे से भविष्य के लिए तैयार हो सकता है।

NCC के लिए योग्यता

  • इसके लिए छात्र जिस स्कूल या फिर कॉलेज से एनसीसी कर रहा है वह छात्र उसी स्कूल का होना चाहिए
  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उसका Medical Feet होना चाहिए
  • इसके लिए छात्र का कैरेक्टर अच्छा होना चाहिए
  • इसके लिए उसकी उम्र 12 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
  • NCC Join करने के लिए हाइट निर्धारित नहीं की गई हैं

Read More : –

FAQ :-

प्रश्न – एनसीसी की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर – एनसीसी की फुल फॉर्म national cadet corps होती है।

प्रश्न – एनसीसी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर – एनसीसी की स्थापना 15 जुलाई 1948 को हुई थी

प्रश्न – एनसीसी का मुख्यालय कहां पर है?

उत्तर – एनसीसी का मुख्यालय दिल्ली में है।

प्रश्न – एनसीसी की स्थापना किसने की थी?

उत्तर – एनसीसी की स्थापना पंडित हेमवती कुंजरू ने की थी।

अंतिम शब्द

आज इस आर्टिकल हमने आपके लिए बताया है NCC full form in Hindi | NCC क्या है | NCC से संबंधित संपूर्ण जानकारी इन हिंदी हमने इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी यहां पर दे दी हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं और पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें और दोस्तों आपको यहां पर हिंदी में नए-नए जानकारी देखने को मिलेगी

Rate this post

10 thoughts on “NCC Full Form in Hindi | एनसीसी फुल फॉर्म, एनसीसी के बारे में संपूर्ण जानकारी ?”

  1. Hindi
    NCC ko aj ke NO j ne NCC ka bhut
    Galat faida kiya hai MAHARASTRA mai 48 M.H.B.N.DHULE
    Shaka + chalisgaon mai hu
    Bharat sarkar ko aise log dimak ki tarah kha rahe hai

    Mai khud ki tarif nhi karta pr
    Pr mai ek mitti ka diwana hu
    Or muze bhartiy sena mai jana hai kuchh bhi ho jay kuchh bhi karna pade jay hind jay bharat
    Sahi galat kuchh bhi🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram