14 February Black day | 14 February black day status | 14th Feb Pulwama Attack shayari in hindi 2024

नमस्कार दोस्तों आज का हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होने वाला है क्योंकि इस लेख में आज हम चर्चा करने वाले हैं 14 February Black day shayari in Hindi 2024, 14 February Black day, Black day shayari 2024 दोस्तों 14 फरवरी का दिन एक ऐतिहासिक दिन बन गया है इस दिन को लोग काफी ज्यादा सर्च करते हैं दोस्तों 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है लेकिन अब लोग 14 फरवरी को Black day के रूप में मनाते हैं

क्योंकि इस दिन हमारे वीर सपूत शहीद हुए थे और इस दिन उनको श्रद्धांजलि दी जाती है और उनको याद किया जाता है 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक हुआ था इस अटैक में हमने हमारे लगभग 40 नौजवान खोए थे इसी दिन से 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूप में भी मनाया जाता है इस दिन को सभी नागरिक शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हैं और इस दिन को याद करते हैं

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर हवाई रोड पर 14 फरवरी के दिन सीआरपीएफ के जवान सफर कर रहे थे इसी बीच वहां पर आतंकी हमला हो गया और लगभग 40 वीर सपूत शहीद हो गए कुछ लोग ऐसे होते हैं जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूप में मनाते हैं

दोस्तों भारत में तो ब्लैक डे एक ही दिन नहीं आता बल्कि 12 महीनों में और भी दिन आता है जिसे काला दिवस के रूप में मनाया जाता है दोस्तों आइए 14 फरवरी को ब्लैक डे के उपलक्ष में हम कुछ कविताएं या शायरी के माध्यम से शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हैं

14 february black day status

इल्तजा है इतनी सी किस #सर झुक जाए उनके आगे, हमारी #हिफाजत में शहादत पर जिन्होंने रूह छोड़ दी, औकात नहीं मेरी #कलम की उनके वजूद को लिखने की, महज #इंकलाब #जिंदाबाद लिखकर मैंने कलम तोड़ दी

लौट आया है वह #दिन और #तारीख फिर एक बार, जब महसूस की थी हर #हिंदुस्तानी ने अपनी हार

लोग गुलाब देकर #मोहब्बत जताते हैं और हमारे #सैनिक अपनी जान देकर #देश का कर्ज अदा करते हैं

आइए नमन करते हैं देश के #वीर सपूतों को जिन्होंने #देश की खातिर अपने #प्राणों की आहुति दी

फौजी भी #कमाल के होते हैं, पर्स में परिवार और दिल में #देश रखते हैं

सर झुके बस उनकी #शहादत में, जो शहीद हुए हमारी #हिफाजत में

कतरा कतरा भी दिया #वतन के वास्ते, एक बूंद तक ना बचाई इस #तन के वास्ते, यूं तो मरते हैं #लाखों लोग हर रोज, पर मरना तो वह है जो जान जाए #वतन के वास्ते

लहराएंगे #तिरंगा अब सारे आसमान पर, #भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान, कोई जो उठाएगा आंख हमारे #हिंदुस्तान पर

यहां फूल देकर और लोग #मोहब्बत जताते हैं, वहां चुपके से कोई जान देकर #कर्ज डार्कर गया

उन #आंखों की दो बूंद ने #समुद्र को भी हरा दी होंगे जब #मेहंदी वाले हाथों ने #मंगलसूत्र उतारा होगा

दे सलामी इस #तिरंगे को जिससे तेरी #शान है, सर हमेशा #ऊंचा रखना इसका जब तक #दिल में जान है

बस यह बात #हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी #चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत की #शहीदों ने, उस #तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना

किसी गजरे की #खुशबु को महकता छोड़ आया हूं, मेरे नन्ही सी #चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं, मुझे अपनी छाती से तो लगा लेना ऐ #भारत मां, मैं अपने #मां के बाहों को तरसता छोड़ आया हूं

ज़माने भर में मिलते हैं #आशिक कई, मगर #वतन से खूबसूरत कोई #सनम नहीं होता

बलिदानों का #सपना जब सच हुआ, तभी जाकर देश #आजाद हुआ, आज #सलाम करो उन #वीरों को, जिनकी #शहादत से यह #भारत गणतंत्र हुआ

भारत #मां की जय कहना, अपना #सौभाग्य समझता हूं, अपना जीना मरना अब सब तेरे नाम ऐ #तिरंगा करता हूं

जो अब तक ना खोला वह #खून नहीं पानी है, जो #देश के काम ना आए वह #बेकार जवानी है

खुशनसीब है वो लोग जो #वतन के काम आते हैं, वतन पर मर कर भी यह लोग #अमर हो जाते हैं, सलाम करते हैं हम #वतन पर मिटने वालों को, उनकी वजह से ही हम चैन की #सांस ले पाते हैं

अपनी #आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन #सर झुका सकते नहीं

क्यों मरते हो यारो #सनम के लिए ना देगी दुपट्टा #कफ़न के लिए, मरना है तो मरो #वतन के लिए #तिरंगा तो मिलेगा कफन के लिए

तीन #रंग का नहीं वस्त्र यह #ध्वज देश की शान है, हर भारतीय के दिलों का #स्वाभिमान है, यही है गंगा यही है हिमालय यही #हिंद की जान है, और तीन रंगों में रंगा हुआ यह अपना #हिंदुस्तान है

लड़े जंग #वीरों की तरह, जब खून खौल #फौलाद हुआ, मरते दम तक डटे रहे वो, तभी तो देश #आजाद हुआ

लिख रहा हूं मैं #अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा #इंकलाब लाएगा

आओ #देश का सम्मान करें, शहीदों की #शहादत याद करें, जो कुर्बान हो गए मेरे #देश पर, उन्हें सर झुका कर #सलाम करें

ना दे दौलत ना दे #शोहरत कोई शिकवा नहीं, बस #भारत मां की संतान बना देना हो जाऊं #शहीद तो बस #तिरंगे में लिपटा देना

चैन ओ अमन का #देश है मेरा,इस #देश में दंगा रहने दो, लाल हरे में मत बांटो इसे शांन ए #तिरंगा रहने दो

ना सरकार #मेरी है ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा #नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का #गौरव है, मैं #हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है

मरने का हमें कोई गम नहीं लेकिन ए #खुदा जिस मिट्टी में मिलू वह मिट्टी #हिंदुस्तान की हो

ना पूछो जमाने को क्या हमारी #कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम सिर्फ #हिंदुस्तानी हैं

भारत #मां की लाज ना बिकने देंगे, गद्दारों को अपने #देश में ना रुकने देंगे, सर कटा देंगे #देश के खातिर मगर देश के #तिरंगे को कभी ना झुकने देंगे

नफरत की #भावना को भी बड़े #प्यार से सहते हैं, यह वह देश है मेरी जान जिसे #हिंदुस्तान कहते हैं

दिल में चाहे जितनी आरजू हो सब छोटी मेरे #देश के आगे हैं, इसके #तिरंगे पर मेरी जान भी #कुर्बान यह विश्व में सदा सबसे आगे

ना जो #धर्म के नाम पर, ना #मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म #वतन का बस जो वतन के नाम पर

नफरत बुरी है #ना पालो इसे, दिलों में खालीस हैं निकालो इसे, ना मेरा न #तेरा ना इसका ना उसका यह सब का #वतन है संभालो इसे

काश मेरी #जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए, मेरी जिंदगी भी मेरे #वतन के काम आए, ना खौफ है मौत का आरजू है #जन्नत की, लेकिन जब कभी जीकर हो #शहीदों का काश मेरा भी नाम आए

अपना बच्चा रोए तो #दिल में दर्द होता है, और दूसरे का रोए तो सर में #दर्द होता है, अपनी बीवी रोए तो भी सर में दर्द होता है, और दूसरे की रोए तो #दिल में दर्द होता है

जिद पर अड़ जाए तो रुख मोड़ दे #तूफान का, तुमने तेवर ही कहां देखे #तिरंगे के दीवानों का

हम वह बादल नहीं जो गड़बड़ आ कर #शोर मचाते हैं, हम वह है जो बिना #गड़गड़ाहट के ही बरस जाते हैं, #पाकिस्तान तुझे लगता है हम कुछ नहीं कर सकते, हम वह है जो तेरी हालत पर तरस खाते हैं

मैं अपने #देश का हर दम सम्मान करता हूं, यहां की मिट्टी का ही #गुणगान करता हूं, मुझे डर नहीं है अपनी #मौत से, तिरंगा बने #कफन मेरा यही अरमान रखता हूं

ना #केसरिया मेरा है ना हरा मेरा है, मेरा धर्म #हिंदुस्तानी है और पुरा तिरंगा मेरा है

जिनकी जुबां पर #जय हिंद और दिल में देश का तिरंगा है, वही लोग मेरे #देश के रखवाले हैं

कोई #मंदिर कोई #मस्जिद कोई रब नहीं होता, दरिंदों का अपना कोई #मजहब नहीं होता, तबाही करने वालों का मजहब सिर्फ #तबाही हैं, लहू किसका बहा उन्हें कोई मतलब नहीं होता

दिल में जुनून आंखों में #देशभक्ति की चमक रखता हूं, दुश्मन की जान निकल जाए #आवाज में इतनी दम रखता हूं

हम उस #देश के वासी हैं जहां रोज ही दंगा रहता है, जहां आम #आदमी सड़कों पर आधा सा नंगा रहता है, इस हाल में भी इस दौर में भी हर दिल में #तिरंगा रहता है

हे #वतन के रखवाले हम तुम्हें सलाम करते हैं, तुम्हें जन्म देने वाले माता #पिता को प्रणाम करते हैं, हे वतन के रखवाले हम तुम्हें #सलाम करते हैं

निर्विक हो तुम निडर #साहसी फौलादी हर सीना है , ठान लिया जो तूने #वतन के लिए मरना और जीना ही

कुछ नशा #तिरंगे की आन का है, कुछ नशा #मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह यह #तिरंगा, नशा यह #हिंदुस्तान की शान का है

इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पर #मरता है हर कोई, कभी #वतन को महबूब बना कर देखो, तुझ पर मरेगा हर कोई

मन को #खुद ही मगन कर लो, कभी-कभी #शहीदों को भी नमन कर लो

सुंदर है जग में सबसे नाम भी सबसे #न्यारा है, वह देश हमारा है वह #देश हमारा है जहां जाति #भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है वह #देश हमारा है वह देश हमारा है

पुलवामा अटैक पर कविता हिंदी में

हम भारत के वीर #सिपाही आगे बढ़ते जाएंगे

देश के हित में मर मिटने की मिलकर #कसमें खाएंगे

जहां देश का #प्यारा तिरंगा हवा में लहराता है

वहां #देश का बच्चा-बच्चा हंसकर शीश झुकाता है

जहां देश की सर #जमीन पर कतरा सा मंडराता है

वहां देश का #वीर सिपाही सीना तान दिखाता है

आओ मिलकर याद करें हम भारत #मां के लाल को

देश #रक्षा में जेल गए जो जहरीली कहीं भालों को

शहीद #वीरों को याद करके श्रद्धा से पुष्प चढ़ाएंगे

हम #भारत के वीर सिपाही आगे बढ़ते जाएंगे

देश के #हित में मर मिटने की मिलकर कसमें खाएंगे

read more :-

अंतिम शब्द :-

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि 14 फरवरी का दिन भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन पुलवामा अटैक हुआ था और हमारे 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे 14 February Black day, 14 February black day status कैसे लेकर दोस्तों कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को आगे भी जरूर शेयर करें

3/5 - (2 votes)

Leave a Comment

Join Telegram