Best [ 100 + ] Single boy attitude shayari | सिंगल बाॅय एटीट्यूड शायरी 2024,single boy attitude shayari 2 line,attitude shayari in hindi,killer attitude shayari in hindi,attitude shayari in hindi 2 line,attitude shayari in hindi for boys,love attitude shayari in hindi,zindagi attitude shayari in hindi,best attitude shayari in hindi
दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर single boy attitude shayari सर्च कर रहे हैं और यदि आप हमारी वेबसाइट पर आते हैं तो आपका हमारी इस वेबसाइट पर बहुत-बहुत स्वागत है क्योंकि आपको यहां पर सिंगल बाॅय एटीट्यूड शायरी देखने को मिलेगी दोस्तों संसार में कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो सिंगल ही रहते हैं और अपना एटीट्यूड दिखाते हैं जो व्यक्ति सिंगल रहता है उसका जीवन कुछ अलग ही होता है
उसके जीवन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या फिर कोई भी दुख नहीं होता है और जो व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर रहता है तो उसका जीवन दुखों से भरा रहता है क्योंकि सिंगल व्यक्ति अपने जीवन में जो चाहे वह कर सकता है वह भी बिना किसी परेशानी के यदि दोस्तों आप सिंगर हैं और अपना एटीट्यूड दिखाते हैं तो हम आपको यहां पर single boy attitude shayari 2024 बताएंगे जिनको आप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं
Single boy attitude shayari
सिंगल रहना# एक कला है, और मैं इस कला# का प्रोफेसर हूं
बाप के पैसों #से लड़की घुमाने से अच्छा है# हम सिंगल ही रहे
कोई तो है जो #हमें दुआओं में मांग रहा है #वरना ऐसे थोड़ी ना हम सिंगल रहते
मेरे कोई लव स्टोरी #नहीं बस मुझे शायरी लिखने# का शौक है
फ्री में हम किसी को #गाली तक नहीं देते पगली, #स्माइल तो बहुत दूर की बात है
Single boy attitude shayari in Hindi
छोड़ दिए वह लफड़े# जिनके परिणाम थे झगड़े
पता नहीं मेरी वाली #किसके साथ टाइम पास कर रही होगी, और #मैं यहां सिंगल मर रहा हूं
आजकल के रिश्ते #कहां इतने सच्चे, इसलिए हम# सिंगल ही अच्छे सिंगल हैं खुश हैं
मैं सिंगल ही अच्छा हूं# क्योंकि मुझे तारीफ से# ज्यादा गालियां आती है
बेटा हमें जरा सोच# समझ कर छेड़ना, #क्योंकि छेड़ोगे तो छोड़ोगे नहीं याद रखना
Single boy attitude shayari 2 line
जिसे पूरी शिद्दत से चाहा #वह नहीं मिली, #शायद इसलिए आज भी मैं सिंगल ही हूं
बाकी सब डेट कर रहे हैं,# एक हम ही हैं जो वेट कर रहे हैं
टाइमपास हमको भाता नहीं, #प्यार करना आता नहीं इसीलिए #सिंगल रहता हूं
रूठने वाला #रूठता है तो रूठ जाए, #हम मनाने का हुनर अब भूल चुके हैं
सिंगल होना करेले की तरह होता है, #कडवा पर सेहत के लिए अच्छा है
Single boy attitude shayari 2 line Hindi
ना किसी से #मतलब ना किसी से यारी, #मैं अकेला ही काफी हूं भाड़ में #जाए दुनियादारी सारी
इतना एटीट्यूड मत दिखा, #जब हम स्कूल में थे, #तब तेरे जैसी लड़कियों #से तो हम अपना काम निकलवा थे
तुझे क्या लगता है #तेरे जाने से गम होगा, #नहीं मेरी जान बस बस एक कांटेक्ट कम होगा
सिंगल रहने का भी# एक बड़ा मजा है, ना रोना ना धो #ना बस सारा टाइम खाना और सोना
कौन कहता है #बचपन आसान था, #कुछ जिम्मेदारियां तब भी संभालनी पड़ती थी
Single boy attitude shayari bio
सुन पगली तेरी इतनी# औकात नहीं कि तुम मुझे #प्यार करें
हम तो लड़की को सिर्फ #लाइन मारते हैं, #बाकी सेटिंग तो लड़कियां सामने से करती हैं
सिंगल होने का दुख नहीं है #गम इस बात का है, #कि साला कोई यकीन नहीं करता है
मैं बस खुद को अपना मानता हूं,# क्योंकि दुनिया कैसी अच्छे से जानता हूं
सिंगल लोगों का भी #एक अलग ही एटीट्यूड है,# अपने मां बाप के अलावा किसी के बाप की नहीं सुनते
सिंगल ब्वॉय एटीट्यूड शायरी
इस दुनिया में रिश्ते# इतने भी कहां सच्चे हैं, #इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं
ना ex ना next# खुद से प्यार करो #सिंगल इज द बेस्ट
फरियाद कर रही है# तरसी हुई निगाह, #किसी को देखे हुए अरसा हो गया है
लौंडा में महाकाल का# मुझ पर किसका कैसा जोर, #काट कर रख दूंगा हर# एक सर जो उठे मेरी हो
हम क्यों डरे किसी से हम# तो पैदा ही शेरों की बस्ती में हुए हैं, #डरना है तो वह लोग डरे जिन्हें #चूहों ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है
Single boy attitude shayari attitude
एक बात हमेशा याद रखना,# सिंगल लड़कों की लाइफ ही अमेजिंग# लाइफ होती है
सिंघल और कम्युनिकेटेड #तो सिर्फ दिखाने के लिए एक स्टेटस है, किसी और# का होना नहीं चाहता #क्योंकि दिल मेरा तेरी याद के आगे बेबस हैं
कुछ लोग स्टेटस में इतनी# ज्ञान की बातें लिखते हैं, #जैसे हम उनके कांड जानते ही ना हो
यह क्या इश्क #हासिल करने चले हो तुम,# इश्क तुम्हें चुने तो इश्क करने में मजा है
अकेले हैं कोई गम नहीं, #जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं
Attitude shayari in Hindi
अरे बेशक #महंगाई ज्यादा हो रही हो,# मेरे भाई तुझे तो सस्ते में ही निपटा देंगे
वह मेरे से #बोली तुम सिंगल क्यों हो, #मैंने भी बोला संस्कार
किसी पापा की परी #का गुलाम बनने का कोई शौक नहीं हमें, #हम बादशाह हैं और बादशाह की तरह #जीने का शौक रखते हैं
सिंगल हम हैं# और टेंशन लोगों को हो रही हैं
यह मत सोचना कि भूल गया होगा, #नाम चेहरे और औकात सब की याद है
Killer attitude shayari in Hindi
एटीट्यूड के मार्केट में #सिंगल जीने का मजा ही अलग है
अपने मां-बाप के तारे हो तुम, #किसी और के लिए ना टूटा करो
सुन पगली सिंगल हूं# लेकिन तेरे लिए नहीं
मेरी डीपी पर तुम नजर मत रखो,# वरना लोग तुम्हें मेरा सिक्योरिटी गार्ड कहेंगे
सब गुरुर देख रहे थे अपने ताकतों का, #हमने दिमाग चला कर सबका मुंह बंद कर दिया
Killer attitude shayari in Hindi 2 line
जो लड़कियां मुझे बैड बॉय कहती हैं, #शायद उन्हें यह नहीं पता कि #शहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते
बचपन से शौक था #अच्छा इंसान बनने का, #लेकिन बचपन खत्म हो और शौक भी खत्म
जब किस्मत में ही ना हो #कोई परी तो किस बात #की 14 फरवरी
लड़कियों के लिए जगह ही कहां है, #एक ही तो जिगर है हमारा #और उसमें भी जिगरी यार हैं
प्यार तो सब करते हैं, #पर इज्जत सिंगल को ही मिलती हैं
Boy attitude shayari
मुझसे जलने वाले तुम राख ना होना, #अभी तो तुम्हें बहुत कुछ देखना बाकी है# बस तुम खाक ना होना
इस कमबख्त मतलब दुनिया से, #अब हमारा पूरी तरह से रिश्ता खत्म, #अब जैसे ही रहेगी दुनिया वैसे ही रहेंगे हम
हम तो दुश्मन की शक्ल #देख कर उसकी औकात बता देते हैं
इस फरेब भरी दुनिया में #सच्चा प्यार कहीं गुमनाम है, #यह इश्क की गलियां #खुद में ही बदनाम है
मेरे साथ जब #मैं खुद खड़ा होता हूं,# तब मैं कयामत के हर तूफान से बड़ा होता हूं
Boy attitude shayari 2 line
लोग चांद तक पहुंच गए #और एक मेरे ससुराल# वाले मेरे घर तक नहीं पूछे
न हीं तो गाड़ी है न हीं तो बुलेट, #और ना ही कोई हथियार हैं,# सीने में मेरा जिगर और #दूसरे मेरे जिगरी यार हैं
सिंगल रहने का भी #अपना अलग मजा है, #ना बाबू ना सोना ना शेना ना धोना, #सारे दिन खाना और सोना सिंगल है खुश हैं
पूरे शहर में नाम चलता है #फोटो लगे हैं थाने में, #शेर जैसा जिगर चाहिए हमको हाथ लगाने में
हम अपना एटीट्यूड वही दिखाते हैं, #जहां लोग अपनी औकात दिखाते हैं
Boy attitude shayari in Hindi
दिल के अरमान #आंसुओं में बह गए, #हम इतने अच्छे होकर भी सिंगल रह गए
बादशाह नहीं टाइगर हूं मैं, #इसलिए लोग इज्जत से नहीं मेरी इजाजत #से मिलते हैं
नफरतें बुला दी है हमने, #अब हमें अकेले रहना पसंद है
सिंगल लाइफ में न किसी #का बाबू सोना न किसी का #जादू टोना
कुछ तो बात होगी मेरी वाली में# तभी तो मैं उसके लिए आज भी सिंगल हूं #सिंगल है कुछ नहीं
Boy attitude shayari stylish
थोड़े तमीज से बात करना #हमसे क्योंकि हम बड़े #बदतमीज हैं
डर के मारे फड़फड़ाने लगोगे, #वाकिफ जब हमारे अंदाज से होगे
हम सिंगल लोग है साहब,# हम डेट पर नहीं भंडारे में जाते हैं
या तो वफादार रहो या# फिर सिंगल रहो सिंगल है खुछ है
जिस तरह हर #सवाल का जवाब नहीं होता, #उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता
Boy attitude shayari love
जब दुश्मनी में मजा आने लगता है तो,# साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते हैं
हालात मुझे बदल रहे थे, #हमने हालातों को ही बदल दिया
सुन तुम मेरे लिए #मेकअप कर या किसी और से ब्रेकअप कर, #तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट है और रिजेक्ट रहेगी, #क्योंकि मुझे तेरे से ज्यादा अकेलेपन से प्यार हैं
जी भर गया है #तो बता दो हमें, #हमें इंकार पसंद है इंतजार नहीं
हम वह तीर हैं #जो पर्वत को चीर कर अपना रास्ता बना सकते हैं, #कोई साथ हमारे दे या ना हम #अकेले ही दुनिया हिला सकते हैं
बॉयज एटीट्यूड शायरी
जिद करना सीखो# जो किस्मत में नहीं है# उसे हासिल करना सीखो
ना अब किसी का दिल #दुखाएंगे ना अब किसी पर हक जताएंगे,# अब यूं ही खामोशी से जिंदगी बिताएंगे
लिखने का कोई शौक नहीं मुझे बस,# खुद को यूं ही उलझाए रखा है इसमें, #क्योंकि इस अकेलेपन में तो बस सिर्फ #उसकी याद आती है
वक्त पर पसीना बहा तो #ताकि बाद में आंसू ना बहाना पड़े
सिंगल लोगों के पास कुछ हो ना हो,# सुकून भरी नींद जरूर होती हैं
Boys attitude shayari in Hindi 2 line
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं, #तुम मुझे बुरा नहीं लगता, क्योंकि #वह मुझे उतना ही समझते हैं #जितनी उन्हें समझ हैं
एक सवाल क्या सच में #उसकी इतनी औकात है क्या, जिसके #लिए तुम अपने मां बाप को #भी छोड़ देते हो
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता ,#काम ऐसा करो कि खामोशी #भी अखबारों में छप जाए
ख्वाब टूटे हैं #मगर हौसले जिंदा है, #हम तो वह हैं जिन्हें देखकर मुश्किलें भी शर्मिंदा है
सिंगल होने में भला बुरा क्या है, #जिन्हें मोहब्बत मिली हैं उन्हें #धोखे के अलावा मिला क्या है
Boy attitude shayari in Hindi status
हम तो ठहरे #समुंदर हमें खामोश ही रहने दो, #जो हमारी लहर उठ गई #तो पूरे शहर को डुबो देंगे
कोई नहीं है #टक्कर का आज की तारीख में, #इसलिए लफ्ज़ कम पड़ जाते हैं# हमारी तारीफ में
इश्क प्यार #मोहब्बत के मामले में हम अभी कच्चे हैं, #दुनिया चाहे जो भी# कहे पर हम सिंगल ही अच्छे हैं
मुझे सिंगल होने के #विचार से प्यार हो रहा है
धोखे वाले स्टेटस भी तैयार हैं,# बस कोई धोखा देने वाली चाहिए
तुम्हारी अकड़ में कुछ इस तरह से तोडूंगा,# सच कहता हूं कहीं का नहीं छोडूंगा
बाॅय एटीट्यूड शायरी इन हिंदी
तू नया-नया है #बेटे मैंने खेल पुराने खेले हैं, #जिन लोगों के दम पर तू उछलता है #वह मेरे पुराने चेले हैं
मुझे परखने से बेहतर है# मुझे समझने की कोशिश करो
तू हमारी बराबरी क्या करेगी पगली, #हम तो न्यूज़ भी डीजे पर सुनते हैं
किसी की जरूरत नहीं होती जिंदगी में,# अकेले रहने की आदत है# उसमें मजा आता है
भोकना और# चिल्लाना कुत्तों का काम है, #हम तो बेज्जती भी तमीज से करते हैं
Single boy attitude status in Hindi
राज तो हमारा हर जगह पर हैं, #पसंद करने वालों के दिल में और #नापसंद करने वालों के दिमाग में
दर्द भरे स्टेटस तो सिर्फ #शौक के लिए डालता हूं,# वरना किसी बाप की बेटी की #इतनी औकात नहीं जो मुझे रुला सके
इश्क और हमारा ताल्लुक# हुआ ही नहीं, क्योंकि इश्क गुलामी चाहता है #और हम आजादी
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए, #धक धक तो रॉयल एनफील्ड भी करता है
कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी तकदीर के धागे,# अच्छे-अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे
Single boy attitude quotes in Hindi
सिंगल रहना भी बड़ा मुश्किल है,# जिसे देखो उसी से प्यार हो जाता है
जो इंसान अपनी हद में रहता है, #वह उम्र भर अपनी हद में ही रह जाता है, #जो इंसान अपनी हद पार करता है,# वह दुनिया को जीत लाता है
अपने जुल्म और# सितम का हिसाब क्या देंगे, #जो खुद बेवफा हो वो उसका जवाब क्या देंगे
बदल जाते हैं# वह लोग वक्त की तरह, #जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया करते हैं
कभी-कभी तो #मुझे खुद की नजर लग जाती हैं, #जब मैं चश्मा लगाकर बाहर निकलती हूं
गिर गए कुछ लोग मेरी नजरों से,# अपने गुरूर और हरकतों की वजह से
तुझे हर पल की खबर देकर #प्यार साबित करने से अच्छा है मैं सिंगल ही ठीक हूं
Read More :-
अंतिम शब्द :-
आज इस लेख में हमने आपको बताया है single boy attitude shayari 2024 | सिंगल बाॅय एटीट्यूड शायरी, single boy attitude shayari in Hindi, attitude shayari in Hindi हमने आपको यहां पर विभिन्न प्रकार की सिंगल ब्वॉय एटीट्यूड शायरी बता दी है कमेंट करें दोस्तों आपको यह शायरियां कैसी लगी और पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें