ITI full form in Hindi | आईटीआई का पूरा नाम क्या है | 2022 में आईटीआई कैसे करें जानकारी जाने हिंदी में

ITI full form in Hindi , आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया कितने प्रकार की होती हैं , आईटीआई कोर्स कितने प्रकार के होते हैं , आईटीआई की नौकरी में कितनी सैलरी होती है

आज के हमारे इस लेख में हम आपको ITI full form in Hindi के बारे में हिंदी मेंबताने वाले हैं आज के हमारे लेख में हम आपको बताएंगे कि ITI का पूरा नाम क्या होता है आप ITI कैसे कर सकते हैं ITI कोर्स के प्रकार क्या है ITI में प्रवेश प्रक्रिया क्या है इन सभी चीजों को आज के हमारे इस लेख में पूरी तरह से समझाएंगे तुम्हारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

• ITI full form in Hindi

आज के समय में लगभग सभी लोगों ने आईटीआई का नाम तो सुनी ही रखा होगा अगर आपने ITI का नाम सुना है तो आपको इसका पूरा नाम भी पता होगा और अगर आपको इसका पूरा नाम पता नहीं है तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हो क्योंकि हम इस लेख में इसका पूरा नाम तथा इसकी सारी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए ITI का पूरा नाम क्या होता है।

दोस्तों ITI की फुल फॉर्म होती है ” industrial training institute ” यह इसका पूरा नाम होता है अगर हिंदी में इसकी बात की जाए तो इसको औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है लेकिन आजकल के लोग इसे short में ITI कहते हैं जो कि लगभग सारी दुनिया में प्रचलित नाम है और कोई भी व्यक्ति इसका पूरा नाम नहीं जानना चाहता है।

यह एक सरकारी प्रशिक्षण संस्थान हैं इसका काम यह होता है कि विद्यार्थी 10वीं पास कर लेता है उसको उद्योग से संबंधित शिक्षा दी जाती है सबसे ज्यादा आईटीआई उन लोगों के लिए काम आती है जो कि दसवीं पास करके ही उद्योग संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और जो तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में विशेष रूचि रखते हैं।

आईटीआई संस्थान की स्थापना रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की जाती है और अगर आप भी आईटीआई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए क्या करना पड़ेगा आपको कौन सा कोर्स करना पड़ेगा आइए जानते हैं।

DSLR full form in Hindi

FIR ful form ine Hindi

AC व DC full form in Hindi

CCTV full form in Hindi

• ITI में प्रवेश की प्रक्रिया क्या है

अगर आपकी इच्छा भी है कि आप भी आईटीआई में प्रवेश ले तो आपको उसके लिए क्या करना पड़ेगा आइए जानते हैं आपको आईटीआई में प्रवेश करने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी उस प्रक्रिया को हम आपको steps by steps इस प्रक्रिया को समझाएंगे तो आइए जानते हैं कौन सी प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप आईटीआई में प्रवेश ले सकते हैं।

अगर आप तकनीकी प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो यह 2 तरह से संभव है।

1. सीधा प्रवेश ( 10th के बाद निशान के आधार पर )

2. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से

आज के समय में अधिकतर निजी कॉलेज हैं जो विद्यार्थियों को सीधा प्रवेश देते हैं इन में प्रवेश लेने के लिए आपको कम प्रतिशत बनानी पड़ती है लगभग 40% की आवश्यकता होती है अगर आपके इसके ऊपर प्रतिशत है तो आप आसानी से इसमें आवेदन कर सकते हैं।

और अगर आप सरकार इकोलॉजी के द्वारा आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विभिन्न एजेंसियों के द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा और आप उन परीक्षाओं में पास हो जाएंगे तभी जाकर आपको आईटीआई कॉलेज में एक सीट मिल जाएगीऔर अगर आप इन परीक्षाओं को पास नहीं कर सकते हैं इनके द्वारा दी गई रिन को पार नहीं कर सकते हैं तो आप आए थे में शामिल नहीं हो सकते हैंl

2022 mein free IPL kaise dekhen

blog badhane ke liye Kya Karen

• आईटीआई में क्या सिखाया जाता है

आईटीआई में theoretical ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान पर जोर दिया जाता है और वहां पर अधिकतर प्रैक्टिकल ज्ञान को सिखाया जाता है आईटीआई में ऐसा करते हैं क्योंकि उनको विद्यार्थियों को इनमें industry के लिए तैयार करना पड़ता है और वह चाहते हैं कि इस training के बाद वह सीधा नौकरी के लिए तैयार हो जाए क्योंकि वहां पर उनकी training नहीं उनकी स्किल को ज्यादा डिवेलप किया जाता है।

अगर आप सोच रहे हैं कि यह ITI केवल लड़कों के लिए है तो यह बिल्कुल गलत है कि ITI में लड़के के लिए ही नहीं बल्कि लड़कियों के लिए भी बहुत सारे पोस्ट मौजूद थे उदाहरण के लिए जैसे डिजाइनिंग हेल्प केयर स्किन केयर आदि प्रकार के कोर्स से जो कि लड़कियों के लिए मौजूद है और लड़कियां भी कोर्स को आसानी से कर सकती है।

आईटीआई करने में लगभग कितना खर्चा होता है

अगर दोस्तों आप आईटीआई करना चाहते हैं और कोई छात्र ऐसा है जो कि अच्छे नंबर लाता है तब जाकर उसे सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त होता है और आपको पता ही है सरकारी कॉलेजों में फीस तो ना मात्र के बराबर ली जाती हैऔर अगर छात्र ऐसा नहीं कर पाता है वह अच्छे नंबर नहीं ला पाता है तो उसको private institute में admission लेना पड़ता है।

आपको पता ही है कि जब आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हो तो वहां का खर्चा लगेगा आपको 25 से ₹30000 चुकाना पड़ता है क्योंकि आपको पता ही होगा प्राइवेट वाले जितने पैसे लेते हैं वह सुविधाएं भी उतने ही उपलब्ध करवाते हैं तो आप आसानी से अगर ज्यादा अंक नहीं ला पाते हैं और सरकारी कॉलेज में आपका एडमिशन नहीं हो पाता है तो आप आसानी से प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन करा कर आईटीआई कर सकते हैं।

Internet se paise kamane ke liye click

• नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है

आप एक जान ही लिया होगा कि आईटीआई करने के लिए कितना खर्चा आ सकता है तो आप सोच रहे होंगे कि अगर हम ITI करके नौकरी लग जाते हैं तो नौकरी में कितनी सैलरी होगी और हम महीने का कितना पैसा कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं अगर आप आईटीआई करके नौकरी लग जाते हैं तो नौकरी करने के बाद आप कितना पैसा भी महीने में कमा सकते हैं।

अब सैलरी की बात की जाए तो आईटीआई की शुरुआत में लगभग 10 से 20 हजार तक की सैलरी होती है और यह सैलरी फिक्स नहीं होती है क्योंकि ऐड के साथ से और वहां पर नौकरी कहां पर लगी है इस स्तर पर भी निर्भर करता है वहां पर फिक्स किया जाता है कि एक cedidate को कितना सैलरी मिलेगा।

लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आईटीआई में शुरू में आपकी सैलरी कम रहेगी लेकिन आपका जितना ज्यादा experience बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी उतनी ज्यादा बढ़ती जाएगी तो आपको काम करने में ध्यान देना है ना की सैलरी में सैलरी अपने आप बढ़ जाएगी।

• ITI में admission के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है

अगर आप आईटीआई करना चाहते हैं तो आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होना चाहिए क्योंकि हम आपको नीचे हमारे एक में बता रहे हैं अगर आपके पास है तो documents नहीं है तो आप आईटीआई नहीं कर सकते हैं यह कौन से डॉक्यूमेंट है जिनके बिना आईटीआई नहीं की जा सकती हैं।

> आपके पास सबसे पहले तो 8वीं 10वीं 12वीं तीनों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना चाहिए।
> प्रवेश पत्र भी होना चाहिए यदि आपने एंट्रेंस एग्जाम दिए हैं।
> आपके पास रिजल्ट या मेरिट लिस्ट भी होनी चाहिए।
> ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
> डॉमिकल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
> कैटिगरी सर्टिफिकेट यदि आप एप्लीकेबल हो तब।
> identify proof जैसे के वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
> दूसरे relevant document instruction कुछ हिसाब से।

आईटीआई के बारे में जानकारी

* ITI

industrial training institute

* Course period

* 2 से 3 साल

* Courses

इनमें से 80 इंजीनियरिंग और 50 नोन इंजीनियरिंग कोर्स

* फीस

कोर्स के हिसाब से हिसाब से अलग-अलग

* Eligibility

दसवीं पास मिनिमम 40% मार्क्स

* ऑफिशल वेबसाइट

राज्यों के हिसाब से अलग-अलग

FAQ :-

प्रश्न :- आईटीआई की फुल फॉर्म क्या होती है ?

उत्तर :- आईटीआई की फुल फॉर्म industrial training institute होती हैं

प्रश्न :- आईटीआई करने के लिए खर्चा कितना आता है ?

उत्तर :- अगर आप सरकारी कॉलेज आईटीआई करते हो तो आप का खर्चा नाममात्र के बराबर आएगा और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करते हैं तो आप के लगभग 20 से 30,000 के बीच में खर्चा आएगा।

प्रश्न :- आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया कितने प्रकार हैं ?

उत्तर :- आईटीआई प्रवेश की प्रक्रिया दो प्रकार की है जिनमें पहली है सीधे प्रवेश दसवीं पास और दूसरी की प्रक्रिया परीक्षा देकर आईटीआई में प्रवेश लेना।

Last word :-

आज के हमारे इस लेख में हम आपके सामने ITI full form in Hindi | आईटीआई का पूरा नाम क्या है | आईटीआई कैसे करें जानकारी जाने हिंदी में का वर्णन किया है अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें वह हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारा यह आलेख कैसा लगा है।

Rate this post

Leave a Comment

Join Telegram