नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के हमारे इस लेख में इस लेख में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं good morning shayari, good morning shayari in Hindi, WhatsApp good morning shayari 2023 दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर गुड मॉर्निंग शायरियों के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं क्योंकि यहां पर आप को गुड मॉर्निंग के बारे में विभिन्न प्रकार की शायरियां देखने को मिलेगी
इन शायरियों को आप अपने परिवार वालों को या फिर अपने करीबी दोस्तों को गुड मॉर्निंग शायरियां भेज कर उन्हें good morning wish कर सकते हैं अगर आप सुबह उठते हैं और सुबह उठते हैं अपने दिन को बेहतर बनाने के लिए किसी को गुड मॉर्निंग भेजना चाहते हैं तो आप इन शायरियों को भेज कर अपने दिन को और भी ज्यादा बेहतर कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए इस लेख में आगे बढ़ते हैं
Good morning shayari in Hindi
सुबह है नयी नया है सवेरा, सूरज की किरण और हवा का बसेरा, खुले आसमान में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको यह हसीन सवेरा गुड मॉर्निंग।
हम वह नहीं जो मतलब से याद करते हैं, हम वह हैं जो रिश्तो से प्यार करते हैं, हम आपको याद आए या ना आए, हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं गुड मॉर्निंग।
दुनिया का सबसे सुंदर गिफ्ट, किसी को दिल से याद करना, और उसे एहसास दिलाना है, कि आप हमारे लिए स्पेशल हो गुड मॉर्निंग।
Good morning shayari
सूरज निकलने का वक्त हो गया है, फूल खिलने का वक्त हो गया है, लेकिन नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त हो गया गुड मॉर्निंग।
है सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना, खुशियों का दिन हंसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना गुड मॉर्निंग।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से गुड मॉर्निंग
Good morning shayari Hindi mein
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल दे गुड मॉर्निंग
हंसना हंसाना यह कोशिश है मेरी, सबको खुश रखना चाहत है मेरी, कोई याद करें या ना करें, किसी को याद करना आदत है मेरी सुप्रभात
कामयाबी सुबह के जैसी होती हैं, मांगने पर नहीं जागने पर मिलती हैं सुप्रभात
Good morning shayari Hindi
सपनों की दुनिया को कह दो बाय बाय, हुई है सुबह चलो सब जाग जाए, सूरज को करे वेलकम तैयार हो जाओ, चलो इस दिन की खुशियां मनाएं सुप्रभात
रिश्ता चाहे कोई भी हो पासवर्ड एक ही है वह है विश्वास सुप्रभात
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए, आपको कभी कोई रुला ना पाए, खुशियों का दीप ऐसे जले जिंदगी में, कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाए सुप्रभात
Best good morning shayari in Hindi
हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर एतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे गुड मॉर्निंग
जो कोई समझ ना सके वह बात है हम, जो ढलके नई सुबह लाये वह पुरानी रात हैं हम, जो यूं छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी ना छूटे वह साथ हैं हम गुड मॉर्निंग
कहीं नाराज ना हो जाए ऊपर वाला मुझसे, हर सुबह उठते ही उससे पहले तुझे जो याद करते हैं, गुड मॉर्निंग
WhatsApp good morning shayari
बिना मौसम कभी बरसात नहीं होती, चांद के बिना कभी रात नहीं होती, अपनी तो आदत ही ऐसी है आपको गुड मॉर्निंग, किए बिना दिन की शुरुआत नहीं होती गुड मॉर्निंग
जैसे रात आती है सितारे लेकर और नींद आती है सपने लेकर करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आए बहुत सारी खुशियां लेकर गुड मॉर्निंग
मौसम की बहार हमेशा अच्छी हो, फूलों की कलियां हमेशा कच्ची हो, हमारी दोस्ती हमेशा ही सच्ची हो, बस उस रब से यही दुआ है, मेरे दोस्त की हर सुबह बहुत अच्छी हो सुप्रभात
Romantic good morning shayari
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको, दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको, जहां गम की हवा छू कर भी न गुजरे, खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको गुड मॉर्निंग
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं, जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं very very good morning
कमाई की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती है, अनुभव रिश्ते मान सम्मान और अच्छे मित्र, सभी कमाई का रूप होते हैं good morning
Friend good morning shayari
अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार, जिसके पास होते हैं, उसे दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं सकती very good morning
रहमतों की कमी नहीं रब के खजाने में, झांकना खुद की झोली में है, कि कहीं कोई सुराख तो नहीं गुड मॉर्निंग
शब्द शब्द में ब्रह्मा हो, शब्द शब्द में सार, शब्द सदा ऐसे कहो, जिनसे उपजे प्यार गुड मॉर्निंग
Good morning shayari love
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है, सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है, सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से, आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है गुड मॉर्निंग
इंसान खुद की नजर में साफ होना चाहिए, बाकी दुनिया तो भगवान से भी दुखी है गुड मॉर्निंग
एक शौक बेमिसाल रखा करो, हालात चाहे जैसे भी हो होठों पर हमेशा मुस्कान हो सुप्रभात
Romantic love true love good morning shayari
किसी ने क्या खूब कहा है, अकड़ तो सब में होती हैं, झुकता वही है जिसे रिश्ते की फिक्र होती है सुप्रभात
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए, जाये इतनी खुशियां यह नया दिन की खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए सुप्रभात
इस दिल का कहना मानो एक काम कर दो, एक बेनाम से मोहब्बत मेरे नाम कर दो, मुझ पर बस इतना एहसान कर दो, एक सुबह को मिलो और शाम कर दो good morning love
गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी
रात गुजरी तो फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर आपकी याद आई, सांसो ने महसूस किया हवा की खुशबू को, जो आपको छू कर हमारे पास आई very good morning
सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती हैं, हर महकती खुशबू एक जादू जगाती हैं, कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह जिंदगी, सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती हैं गुड मॉर्निंग
मीठे बोल बोलिए क्योंकि अल्फाजों में जान होती है, इन्हीं से आरती अरदास और अजान होती है, यह दिल के समंदर के वह मोती हैं, जिन से इंसान की पहचान होती है गुड मॉर्निंग
गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में
मंजिल बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहां नसीब से होती है, मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जीत पर होती हैं गुड मॉर्निंग
अच्छी भूमिका अच्छे लक्ष्य और अच्छे विचारों वाले लोगों को, हमेशा याद किया जाता है, मन में भी शब्दों में भी और जीवन में भी गुड मॉर्निंग,
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है गुड मॉर्निंग
रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी
उनके लिए सवेरे नहीं होते जो जिंदगी में, कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं, उजाला तो उनका होता है, जो बार-बार हारने के बाद कुछ पाने की उम्मीद रखते हैं गुड मॉर्निंग
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला, परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला, मुबारक हो आपको आज का सवेरा वेरी वेरी गुड मॉर्निंग
जहां प्यार होता है वहां नाराजगी होती है नफरत नहीं सुप्रभात
रोमांटिक लव गुड मॉर्निंग शायरी
दिल को बिल्कुल साफ रखो क्योंकि हिसाब कमाई का नहीं कर्मों का होता है सुप्रभात
जैसे ही खुली है मेरी आंख, दिल में आई है आपकी याद, खुशियों से भरा रहे दिन आपका, बस यही है मेरी रब से फरियाद सुप्रभात
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली, कि जब जीवन में कोई रास्ता ना दिखाई दे रहा हो तो, बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ हैं, धीरे-धीरे एक-एक कदम चलो रास्ता खुलता जाएगा सुप्रभात
Good morning shayari image
सुबह की पहली किरण को अपनी बाहों में रखो, हर मंजिल को अपनी सांसो में रखो, जीत होगी पक्की तेरी ऐ दोस्त, बस लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो गुड मॉर्निंग
काश हम भी चाय का एक घूंट होते, फिर तेरे होठों में लगते और रग रग में उतर जाते सुप्रभात
इज्जत शब्दों से नहीं दिल से होती है, मगर फिर भी हम भावनाओं से ज्यादा शब्दों पर ध्यान देते हैं गुड मॉर्निंग
Good morning shayari image in Hindi
किसी रिश्ते में निखार अच्छे समय में हाथ मिलाने से नहीं आता, बल्कि नाजुक समय में हाथ थामने से आता है सुप्रभात
पग-पग सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, बस यही है मनोकामना गुड मॉर्निंग
बीता कल नहीं बदला जा सकता, पर आने वाला कल अभी भी आपके हाथ में है सुप्रभात
Good morning shayari status in Hindi
सुबह-सुबह कलियों के खेलने के साथ, नए दिन के एक प्यारी एहसास के साथ, एक नए उत्साह और विश्वास के साथ, दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ सुप्रभात
उम्मीद हमें कभी छोड़कर नहीं जाती, हम ही जल्दबाजी में उसे छोड़ देते हैं आपका दिन मंगलमय हो
रात सुबह का इंतजार नहीं करती, खुशबु मौसम का इंतजार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्योंकि जिंदगी वक्त का इंतजार नहीं करती आपका दिन शुभ हो
Good morning shayari status Hindi mein
मौसम की बहार अच्छी हो, फूलों की कलियां कच्ची हो, हमारे रिश्ते सच्चे हो, ऐ रब तेरे से बस एक ही दुआ है, कि मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो गुड मॉर्निंग
तेरे गमों को तेरी खुशी कर दें, हर सुबह तेरी दुनिया में रोशनी भर दे, जब भी टूटने लगे तेरी सांसे, खुदा तुझ में शामिल मेरी जिंदगी कर दें सुप्रभात
लाखों गम छुपाए बैठे थे वह, अपनी यादों की गठरी में, एक रोशनी हुई सुबह की, और उम्मीदें भर गई सारे आसमान की गुड मॉर्निंग
अंतिम शब्द :-
आज इस लेख में हमने आपको बताया है good morning shayari, good morning shayari in Hindi, WhatsApp good morning shayari कमेंट करके जरूर बताएं दोस्तों आपको हमारा यह लेख कैसा लगा दोस्तों हमारी पोस्ट को एक बार सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें