Rajasthan PTET model paper 2023 | Rajasthan PTET Question Paper 2023 | PTET model paper 2023

Rajasthan PTET model paper 2023 :- नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के हमारे इस लेख में दोस्तों यदि आपने भी पीटीईटी का फॉर्म डाला है और आप पीटीईटी का मॉडल पेपर तलाश कर रहे हैं तो बिल्कुल आप सही जगह पर आए हैं आपको यहां पर पीटीईटी का मॉडल पेपर बताया जाएगा

इस मॉडल पेपर से आप अपनी तैयारी को जांच कर सकते हैं और अपने तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं दोस्तों पीटीईटी एक प्रवेश परीक्षा है दोस्तों हमने राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा को देखते हुए आपके लिए एक मॉडल पेपर तैयार किया है

जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होने वाला है इस वर्ष पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर को सौंपी गई है दोस्तों पीटीईटी के प्रवेश परीक्षा इस वर्ष 3 जुलाई को होने वाली हैं इससे पहले आप इस मॉडल पेपर को पढ़कर अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं

Q.1 एक ट्रेन दक्षिण से उत्तर की ओर मुख करके खड़ी हैं तथा हवा पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही है तो बताओ ट्रेन का धुआं किस दिशा में जाएगा

(A) पूर्व

(B) पश्चिम

(C) उत्तर

(D) दक्षिण

उत्तर :- पूर्व

Q.2 एक इलेक्ट्रिक ट्रेन पूर्व से पश्चिम की ओर जा रही हैं तथा हवा दक्षिण से उत्तर की ओर चल रहे हैं तो बताओ ट्रेन का धुआं किस दिशा में जाएगा

(A) पूर्व

(B) उत्तर व पूर्व

(C) उत्तर

(D) किसी भी दिशा में नहीं

उत्तर :-किसी भी दिशा में नहीं

Q.3 रमेश एक चौराहे पर पूर्व की ओर मुख करके खड़ा है वह दो बार दाएं मुड़ कर तीन बार बाय मुड़ता है तो बताइए अब उसका मुख किस दिशा में है

(A) पूर्व

(B) पश्चिम

(C) उत्तर

(D) दक्षिण

उत्तर :- उत्तर

Q.4 10 मार्च 2001 को रविवार हो तो 10 मार्च 2010 को कौनसा वार होगा

(A) गुरुवार

(B) मंगलवार

(C) रविवार

(D) शनिवार

उत्तर :- गुरुवार

Q.5 कल से 2 दिन पूर्व मंगलवार था तो कल से 2 दिन बाद कौन सा वार होगा

(A) बुधवार

(B) मंगलवार

(C) सोमवार

(D) रविवार

उत्तर :- सोमवार

Q.6 यदि एक संख्या 5 से अधिक लेकिन 9 से कम है और 7 से अधिक लेकिन 11 से कम है तो वह संख्या क्या है

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

उत्तर :- 8

Q 7 रोहन का जन्म बुधवार 10 मार्च 1997 को हुआ तो हफ्ते के किस वार को उसकी आयु 5 वर्ष 2 माह 4 दिन होगी

(A) मंगलवार

(B) गुरुवार

(C) बुधवार

(D) शनिवार

उत्तर :- गुरुवार

Q.8 घड़ी की दोनों सुइयां एक दिन में कुल कितनी बार अतिव्यापित होगी

(A) 12 बार

(B) 11 बार

(C) 22 बार

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- 22 बार

Q.9 किसी घड़ी में 5:30 हो रहे हैं तो बताओ घड़ी की घंटे व मिनट की सुईओ के मध्य कितने डिग्री का कौन बनेगा

(A) 265 डिग्री

(B) 80 डिग्री

(C) 85 डिग्री

(D) 105 डिग्री

उत्तर :-265 डिग्री

Q.10 घड़ी की दोनों सुइयां एक दिन में कुल कितनी बार लंबवत होते हैं

(A) 11 बार

(B) 44 बार

(C) 12 बार

(D) 22 बार

उत्तर :- 44 बार

Q.11 एक निश्चित कूट भाषा में GOAL को‌ BPMH तथा mind को OJEN लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में SOAR को कैसे लिखा जाएगा

(A) BPTS

(B) STBP

(C) BPTS

(D) PBST

उत्तर :-BPTS

Q.12 किसी सांकेतिक भाषा में hamara को i n s लिखा जाता है तो उसे सांकेतिक भाषा में friend को क्या लिखा जाएगा

(A) RNG

(B) GFT

(C) XNR

(D) None

उत्तर :- XNR

Q.13 यदि paint को 63257 लिखा जाए shirt को 15297 में लिखा जाए तो hair को क्या लिखा जाएगा

(A) 5279

(B) 1982

(C) 5329

(D) none

उत्तर :-5329

Q.14 अंग्रेजी वर्णमाला में दाईं ओर से 22 अक्षर के दाएं और छठा अक्षर कौन सा होगा

(A) 16

(B) 17

(C) 19

(D) 20

उत्तर :-16

Q.15 person शब्द में कितने अक्षर युग्म है जिनके बीच में उतने ही अक्सर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

उत्तर :- 4

Q.16 PARADISE शब्द में से कितने अक्षर युग में है जिनके बीच उतने ही अक्सर हैं जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में

(A) 2

(B) 4

(C) 1

(D) 3

उत्तर :- 3

Q.17 284371 मैं ऐसे कितने अंक होंगे जो शुरू से उतने ही दूरी पर होंगे जितना कि उसे घटते क्रम में रखे जाने पर हैं

(A) कोई नहीं

(B) तीन

(C) एक

(D) दो

उत्तर :- तीन

Q.18 सीता का बायी और से 18 स्थान है तथा दाईं ओर से 30वा स्थान है तो बताओ पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं

(A) 37

(B) 47

(C) 39

(D) none

उत्तर :- 47

Q.19 अरुण रोहित का पिता है रोहित माला का भाई हैं माला दिलीप की पत्नी है तो दिलीप का रोहित से क्या रिश्ता है

(A) पिता

(B) चाचा

(C) पुत्र

(D) जीजा

उत्तर :-जीजा

Q.20 अंजलि कहते हैं वह मेरी बहन के भाई के पिता का एकलौता पुत्र हैं वह व्यक्ति अंजलि से किस प्रकार संबंधित है

(A) चाचा

(B) चचेरा भाई

(C) पिता

(D) भाई

उत्तर :-भाई

Q.21 सोनू ने मोनू से कहा क्रिकेट खेल रहा है वह व्यक्ति मेरे दादा जी के पुत्र के पुत्र की एकलौती बहन का पति है वह व्यक्ति सोनू का कौन है

(A) साला

(B) बहनोई

(C) भाई

(D) भांजा

उत्तर :-बहनोई

Q.22 प्रवीण के तीन पुत्रियां हैं और प्रत्येक पत्रिका एक बार है तो परिवार में कुल कितने पुरुष हैं

(A) 4

(B) 2

(C) 3

(D) 1

उत्तर :- 2

Q.23 9,17,33,65,?,

(A) 113

(B) 131

(C) 129

(D) 118

उत्तर :-129

Q.24 2,8,26,?,242

(A) 78

(B) 72

(C) 82

(D) 80

उत्तर :-80

Q.25 3,4,12,?,196

(A) 45

(B) 40

(C) 41

(D) 49

उत्तर :-45

Q.26 9,17,?,65,129

(A) 32

(B) 24

(C) 35

(D) 33

उत्तर :-33

Q.27 यदि जोड़ने का अर्थ गुणा गुना का अर्थ भाग घटाने का अर्थ जोड़ना और भाग का अर्थ – हो तो निम्नलिखित में समीकरण का उत्तर होगा

20-8×4÷3+2=?

(A) 41

(B) 19

(C) 16

(D) 18

उत्तर :- 16

Q.28 वीडियो : कैसेट: :कंप्यूटर: ?

(A) फाइल

(B) फ्लापी

(C) बिट

(D) एडिट

उत्तर :-फ्लापी

Q.29 जीवाश्म विज्ञान : जीवाश्य: :कपाल विज्ञान:?

(A) अग्नाशय

(B) थाइरोइड

(C) फेफड़े

(D) खोपड़ी

उत्तर :-खोपड़ी

Q.30 रुधिर विज्ञान : रक्त : : शैवाल विज्ञान 😕

(A) रोग

(B) कवक

(C) मछली

(D) शैवाल

उत्तर :- शैवाल

Q.31 निम्नलिखित में से विषम शब्द का चयन कीजिए

(A) कत्ल

(B) वध

(C) अपहरण

(D) हत्या

उत्तर :-अपहरण

Q.32 निम्नलिखित में से विषम शब्द का चयन कीजिए

(A) रात्रि

(B) प्रातः

(C) दोपहर

(D) सायं

उत्तर :-दोपहर

Q.33 निम्नलिखित में से विषम शब्द का चयन कीजिए

(A) भूकंप

(B) चक्रवात

(C) अकाल

(D) बाढ़

उत्तर :-अकाल

Q.34 निम्नलिखित में से विषम शब्द का चयन कीजिए

(A) पीला

(B) लाल

(C) हरा

(D) नीला

उत्तर :-पीला

Q.35 अक्का ने एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कक्का से कहा वह तुम्हारे पिता की पुत्री की मां के ससुर के इकलौते पुत्र की इकलौती पुत्री है तो बताओ कक्का उस तस्वीर से का सामान है

(A) भाई

(B) बहन

(C) पुत्री

(D) कोई नहीं

उत्तर :-भाई

Q.36 अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से दसवें अक्षर के दाएं सातवें अक्षर के मध्य में कितने अक्षर हैं

(A) 8

(B) 9

(C) 6

(D) 7

उत्तर :- 9

Q.37 – 12 अप्रैल 2002 को शुक्रवार हो तो 12 अप्रैल 2003 को कौनसा वार होगा

(A) रविवार

(B) शनिवार

(C) गुरुवार

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-शनिवार

Q.38 मोहन ने पश्चिम की ओर 5 किलोमीटर की यात्रा की और घूम कर 3 किलोमीटर की यात्रा की और दाएं और घूम कर 9 किलोमीटर की यात्रा की वह फिर उत्तर की ओर 3 किलोमीटर गया वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है

(A) 5 किलोमीटर

(B) 3 किलोमीटर

(C) 6 किलोमीटर

(D) 14 किलोमीटर

उत्तर :-14 किलोमीटर

Q.39 एक घड़ी 1:00 बजे एक बार 2:00 बजे दो बार 3:00 बजे तीन बार इसी प्रकार घड़ी में जितना समय होता है वह उतनी बार बजती हैं तो बताओ वह 1 दिन में कुल कितने बार बजेगी

(A) 156

(B) 78

(C) 200

(D) 180

उत्तर :-156

Q.40 – 49 बच्चों के समय मनीष का बाएं ओर से स्थान दाएं और के स्थान का डेढ़ गुना है तो मनीष का बायी और से स्थान कौन सा है

(A) 20वा

(B) 25वा

(C) 35वा

(D) 30वा

उत्तर :- 30वा

Q.41 एक गोले की त्रिज्या 7 सेंटीमीटर हो तो पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करो

(A) 116 सेंटीमीटर

(B) 616 सेंटीमीटर

(C) 161 सेंटीमीटर

(D) 636 सेंटीमीटर

उत्तर :-616 सेंटीमीटर

Q.42 एक कैंटीन में 1 सप्ताह के लिए 28 दर्जन केले की आवश्यकता होती है तो 47 दिनों के लिए कितने किलो की आवश्यकता होगी

(A) 2352

(B) 196

(C) 322

(D) 2256

उत्तर :-2256

Q.43 12 लड़कों की औसत आयु 10 वर्ष है इनमें से 11 लड़कों की औसत आयु 9 वर्ष है 12 वे लड़के की आयु ज्ञात करें

(A) 21 वर्ष

(B) 8 वर्ष

(C) 24 वर्ष

(D) 25 वर्ष

उत्तर :-21 वर्ष

Q.44 एक लड़की ने एक लड़के का परिचय देते हुए कहा यह मेरे चाचा के पिता की बेटी का बेटा है तो लड़के का लड़की से क्या संबंध है

(A) भाई

(B) दामाद

(C) भतीजा

(D) चाचा

उत्तर :-भाई

Q.45 राम एक काम को 10 दिन में और मोहन 15 दिन में करता है दोनों मिलकर उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे

(A) 4 दिन

(B) 6 दिन

(C) 8 दिन

(D) 10 दिन

उत्तर :-6 दिन

Q.46 वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करो जिसको 175 में से घटाने पर एक पूर्ण वर्ग बनता है

(A) 7

(B) 6

(C) 3

(D) 2

उत्तर :-6

Q.47 1,9,25,49,?,121

(A) 81

(B) 100

(C) 91

(D) 64

उत्तर :- 81

Q.48 एक संगीत विद्यालय में 70% विद्यार्थी लड़के हैं लड़कियों की संख्या 255 हो तो लड़कों की संख्या ज्ञात करो

(A) 575

(B) 540

(C) 850

(D) 595

उत्तर :-595

Q.49 घड़ी की छोटी सुई को किसी निश्चित बिंदु से 40 मिनट आगे किसका दिया जाए तो वह कितने डिग्री का कौन बनाएगी

(A) 40 डिग्री

(B) 240 डिग्री

(C) 20 डिग्री

(D) 120 डिग्री

उत्तर :-20 डिग्री

Q.50 – 5 जुलाई 1999 को कौनसा वार होगा यदि 20 नवंबर 1999 को रविवार हो तो

(A) गुरुवार

(B) सोमवार

(C) मंगलवार

(D) बुधवार

उत्तर :-मंगलवार

यह भी पढ़ें :-

Rajasthan forest guard model paper 2022

Rajasthan police model paper 2023

अंतिम शब्द :-

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है Rajasthan PTET model paper 2023 हमने आपको यहां पर पूरा मॉडल पेपर अच्छी तरह से समझा दिया है जिससे आप अपनी तैयारी को जांच सकते हैं कमेंट करके जरूर बताएं दोस्तों आपको पोस्ट कैसी लगी और दोस्तों आपको यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के मॉडल पेपर देखने को मिलेंगे

1/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Join Telegram