Quora se Paise Kaise Kamaye 2023 | Quora से पैसे कैसे कमाए | Quora क्या है संपूर्ण जानकारी हिंदी में जाने

हमारे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से Quora से पैसे कमा सकते हैं हम आपको यहां पर सारी जानकारी देंगे क्या आपको इसके लिए क्या-क्या करना पड़ेगा तो अगर आप को Quora ऐप का इस्तेमाल करते हैं और इस से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

क्वोरा से पैसे कैसे कमाए? दोस्तों आपने Quora एप्लीकेशन का नाम तो सुना ही होगा और अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके बारे में जरूर जानते होंगे आजकल ऐसे बहुत से रास्ते हैं जिनके जरिए आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों अगर मैं आपको बताऊं कि आप केवल सवाल-जवाब करके पैसे कमा सकते हैं तो आपको यह सुनने में कुछ अलग सा लग रहा होगा।

लेकिन यह बिल्कुल सही है कि आप केवल सवाल जवाब करके ही पैसे कमा सकते हैं इसीलिए हम आज हमारे इस लेख में एक ऐसी Website के बारे में बताएंगे जहां आपको केवल सवाल जवाब करने होते हैं और उनके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं जिस एप्लीकेशन का नाम Quora हैं.

अब आप में से बहुत से लोग पैसे होंगे जिन्होंने इसका नाम पहले सुन लिया होगा या फिर वह लोग इस एप्लीकेशन से पहले ही भली भांति परिचित होंगे और जो लोग इस एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं वह इस एप्लीकेशन के अंतर्गत लोगों से सवाल जवाब करते होंगे बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनको यह पता नहीं है कि इसे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से Quora website पैसे कमा सकते हैं हम आपको हमारे इस लेख में विस्तार से समझाएंगे कि आप किस प्रकार से Quora App से पैसे कैसे कमाए.

Read more :-

GDP क्या है?

Affiliate marketing क्या है?

Quora क्या है?

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि qoura क्या है क्योंकि किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में पता होना जरूरी होना चाहिए तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार qoura website क्या है?

Quora एक प्रकार से ऑनलाइन सवाल जवाब करने की वेबसाइट है मतलब यहां पर दुनिया भर के लोग सवाल करते हैं तथा उनके जवाब आते हैं यहां पर आप सवालों के जवाब भी दे सकते हैं और आपके मन में जो सवाल है उसको यहां पर लोगों से पूछ भी सकते हैं जिनका जवाब आपको लोग देंगे लोग आपस में सवाल जवाब पर अपना भाव स्पष्ट करते हैं।

दूसरे शब्दों में अगर बात की जाए तो क्वोरा एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से हम किसी भी Topic पर question पूछ सकते हैं तथा उसका answer पा सकते हैं हमारे द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर हमे Quora देता है।

Quora website की बहुत सारी खास बातें हैं जैसा कि अगर आप चाहते हैं कि आप जिसे प्रश्न पूछे वही उसका जवाब दें तो आप ऐसा कर सकते हैं यानी कि अगर आप कोई प्रश्न पूछते हैं तो आप जिसे चाहते हैं उसे अनुरोध कर सकते हैं कि वह आपके प्रश्न का उत्तर दें तो इस प्रकार से आप जब उसे अनुरोध करते हैं तो उसको एक नोटिफिकेशन मिलता है।

अगर आपके द्वारा पूछा गया प्रश्न उस व्यक्ति के हिसाब से उसके पास उसका उत्तर है तो वह आपके प्रश्न का जवाब जरूर देगा और अगर उसके पास आपके प्रश्न का कोई जवाब नहीं है तो वह उसे इग्नोर कर देगा और जब आपके प्रश्न का जवाब मिलेगा तो quora website के द्वारा आपको संदेश दिया जाएगा कि आपका जवाब किसने दिया है।

दोस्तों यह एक बहुत ही बड़ी वेबसाइट है यानी कि दुनिया की 81 नंबर की सबसे बड़ी वेबसाइट है और इस वेबसाइट का उपयोग सभी जगह देश-विदेश में किया जाता है इस वेबसाइट का लगभग 7 करोड organic keyword Google पर Rank करता है और अगर इस वेबसाइट के ट्रैफिक की बात की जाए तो लगभग 12 करोड organic traffic इस वेबसाइट से आता है जो एक सामान्य ब्लॉगर ऐसा सोच भी नहीं सकता है।

Quora partner program क्या है?

यह एक ऐसी चीज है जैसा कि आपने देखा होगा कि हम किसी के भी साथ मिलकर अगर काम करते हैं तो हमें आधा पैसा दिया जाता है इसी प्रकार से Quora partner Program हैं इसके अंतर्गत quora website से जुड़कर आराम से पैसे कमा सकते हैं अगर Quora partner program के short नाम की बात की जाए तो इसे QPP भी कहा जाता है।

इस एप्लीकेशन के अंतर्गत आप अगर कोई भी सवाल पूछते हैं तो आपको यहां पर पैसे दिए जाते हैं दोस्तों जैसे आप Youtube पर या‌ Bloger पर काम करते हैं तो आपको यहां पर Addison approval मिलता है उसके बाद आप यहां से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको यहां पर कुछ कंडीशन को पूरा करना पड़ता है उसके बाद आपको यहां पर Adeson मिलता है और पैसे कमा सकते हैं।

उसी प्रकार से Quora website ने भी अपना Quora partner program शुरू किया है लेकिन आपको यहां पर कुछ adsen approval के लिए भेजना नहीं पड़ता है बल्कि आपसे यह वेबसाइट खुद partner बनने के लिए ईमेल करती हैं जब आप इसे चाड के द्वारा रखी गई कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद आपको यह वेबसाइट एक ईमेल भेजती हैं।

Quora partner program आपको invite करेगा यानी कि दोस्तों अगर हम बात करें तो यह बिल्कुल Google adsen की तरह ही है अगर आपको Quora partner program invite करता है तो आप इसके बाद यहां से पैसे कमा सकते हैं।

फर्क बस इतना है कि Google adsen approval के लिए आपको भेजना पड़ता है और यहां पर Quora website आपको खुद email करता है उसका partner बनने के लिए इस प्रकार से आप यहां से पैसा कमा सकते हैं लेकिन यह fithers फ़िलहाल Quora members के लिए उपलब्ध नहीं है।

Love shayari in Hindi

Quora se Paise Kaise Kamaye 

हम आपको बताने जा रहे हैं कि Quora से पैसे कैसे कमाए हमने आपको अभी एक तरीका बताया Quora partner program इसके जरिए तो आप पैसे कमाए सकते हैं लेकिन इनके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप Quora से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।

1. Website पे traffic लाकर

जी हां आपने बिल्कुल सही सुनाएं आप अपनी वेबसाइट पर Quora website से ट्रैफिक लाकर आराम से बहुत ही सारा पैसा कमा सकते हैं जब आपको Quora वेबसाइट पर सवाल जवाब करते हैं तो प्रतिदिन करोड़ों लोग आपके सवालों जवाबों को देखते हैं तो यह तरीका आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है जिसके जरिए आप Google adsen से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप अपनी वेबसाइट के link को Quora website पर शेयर कर सकते हैं जब आप ऐसा करते हैं तो आपके Quora website पर जितने भी visiters आएंगे उनमें से बहुत से लोग आपकी वेबसाइट को भी visit करेंगे इस प्रकार आपके साइड पर महीने भर में लाखों लोग आ सकते हैं और आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए जब आप Quora website पर किसी भी सवाल का जवाब देते हैं या फिर कोई सा भी सवाल पूछते हैं तो अगर आप सवाल के जवाब के बीच में अपनी वेबसाइट का link add कर देते हैं तो जवाब पड़ने वाला visiters आपके लिंक पर क्लिक करके आप की वेबसाइट पर जाकर देखेगा जैसे कि आप की वेबसाइट पर traffic बढ़ेगा।

2. Affiliate marketing करके

जब आप किसी की भी वेबसाइट देखते हैं तो उस वेबसाइट पर आप कोई से भी product की जानकारी देखते हैं तो कुछ product के थोड़े नीचे ही आपको उस product का link मिलता है जहां से आपसे buy कर सकते हैं इसी प्रकार से आप Quora website पे कर सकते हैं यानी कि उसमें Affiliate marketing कर सकते हैं।

इसके लिए आप जब किसी भी सवाल का जवाब देते हैं उस product के बारे में सारी जानकारी आप जवाब के माध्यम से समझा दे और उस product का link दे ताकि जो भी आपके जवाब को पड़े वह उस link पर जाकर आपके product को खरीदे और आपको Commission मिले।

3. eBook बेचकर

अगर बात करें Quora website की तो यहां पर रोज हजारों लोग अपनी समस्याओं को शेयर करते हैं और उनका समाधान पाते हैं इस प्रकार से आप लोगों की समस्याओं को हल करने में मदद कर सकते हैं अगर आप में किताबें लिखने की काबिलियत है तो आप eBook लिख सकते हैं अगर आप अपने ebook में सभी प्रकार की चीजें लिखते हैं।

अगर आपकि ebook किसी के लिए उपयोगी हैं तो दोस्तों यह जरूरी नहीं है कि वह आपकी eBook को खरीदेगा ही बल्कि आप अपनी ebook के द्वारा दूसरों को सुझाव भी दे सकते हैं आप आराम से ऑनलाइन eBook तैयार कर सकते हैं और उसे एक उचित मूल्य पर बेच सकते हैं यह आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है जिसे आप काफी ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।

और अगर आप इसके अलावा अन्य प्लेटफार्म से भी पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके द्वारा बनाई गई ebook सभी प्लेटफार्म पर शेयर करें इससे आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी और आपके अधिक मुनाफा होने की संभावना रहेगी क्योंकि अगर आपकी eBook लोगों को पसंद आती है तो वैसे भी आपकी eBook को‌ लोग खरीदेंगे ही तो इस प्रकार से आप मात्र किताबे बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपके पास सबसे अच्छा प्लेटफार्म Quora website जिसमें आप अपनी eBook को बेचकर पैसा कमा सकते हैं जब आप किसी भी सवाल का जवाब देते हैं तो थोड़ा बहुत सवाल के बारे में समझा कर आप अपनी eBook का link दे दे वहां से लोग आपकी ebook को खरीद लेंगे और ऐसे आप पैसे कमा सकते हैं।

4. Advertisement करके

Advertisement यानी कि विज्ञापन अगर आप किसी भी कंपनी या किसी भी चीज का प्रचार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको विज्ञापन करना पड़ता है अब आप विज्ञापन तैयार कर लेते हैं तो उसी ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें जहां पर करोड़ों का traffic है यानी कि आपके लिए यह Quora website सबसे अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है क्योंकि अगर आप किसी भी कंपनी के बारे में सर्च करते हैं तो सबसे पहले Quora website का हीं आपको जवाब मिलता है।

क्योंकि Quora website Google में सबसे तेजी से रैंक करती है इस प्रकार से अगर आप Quora website पर विज्ञापन कर देते हैं और कस्टमर किसी भी कंपनी के बारे में सर्च करता है तो वह आपकी ही वेबसाइट को देखेगा इस प्रकार से आप प्रचार भी कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं।

5. Blog Branding

इस वेबसाइट का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट के डोमेन की authority बढ़ा सकते हैं क्योंकि जब आप अपनी वेबसाइट का लिंक यहां पर शेयर करते हैं तो यहां से लोग आपकी वेबसाइट को विजिट करते हैं इससे आपकी blog Branding बढ़ती है और यहां पर शेयर करके आप अपने blog कि brand और popularity बढ़ा सकते हैं यहां पर शेयर करने के बाद आपकी लिंक पर क्लिक करके लोग आपकी वेबसाइट को जरूर देखेंगे।

6. Blog promotion करके

दोस्त अगर बात की जाए तो दुनिया भर में लाखों Bloggers हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो मेहनत करने के बाद भी कामयाब नहीं होते हैं यानी कि वह पीछे रह जाते हैं और उनकी पोस्ट है गूगल में rank नहीं हो पाती हैइससे काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और आखिर में परेशान होकर bloging को छोड़ देते हैं इनमें से बहुत ही कम blogers ही popularity हासिल कर पाते हैं।

इसीलिए दोस्तों अगर आप वेबसाइट चलाते हैं तो वेबसाइट पर आप एक लाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आता है तो आप अपनी वेबसाइट से पैसे नहीं कमा सकते हैं इसी लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आप अपने Blog का promotion कर सकते हैं।

इसके लिए आपको थोड़ी बहुत पैसा लगाना पड़ेगा लेकिन अगर आप पैसा लगाते हैं तो आप जिसे भी अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करवाते हैं उसके लिए पैसा देना पड़ेगा आप Quora website पर पैसे देकर अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करवा सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक प्राप्त होगा अगर traffic आ गया तो आप आराम से पैसे कमा सकते हैं।

Quora से पैसे कमाने के अन्य तरीके

अभी तक हमने आपको जो भी तरीके बताए हैं वह वह तरीके हैं जिनका लोग अधिकतर इस्तेमाल करते हैं यानी कि बहुत से लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन हम अब आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनका उपयोग करके भी आप इस वेबसाइट की मदद से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।

1. Quora website हर सवाल का आप जवाब देते हैं तो उस जवाब के बारे में थोड़ा सा समझा कर आप उसमें ऐसा भी बोल सकते हैं कि आगे जानने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं और उसी के अंदर आप अपने YouTube video का link डाल सकते हैं जिससे आपके यूट्यूब पर viwes भी बढ़ेंगे और वहां से पैसा भी कमा सकते हैं।

2. Quora website के सवाल के जवाब के अंदर आप किसी भी App के बारे में समझा सकते हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं और उस app का link आप अपने जवाब के अंदर डाल दें और वहां से लोग आपके उस app को dawnload करेंगे और आप कैसे कमा सकते हैं।

3. जब आपको quora पर किसी भी सवाल का जवाब देते हैं तो आप अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लेख वहां पर डाल सकते हैं जिससे आप के उस प्लेटफार्म पर लोग आएंगे और वहां पर आपको Follow करेंगे और जिस से आप उस सोशल मीडिया पर famous भी हो सकते हैं।

Quora space क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

अब हम बात करेंगे Quora space Earning Program के बारे में यह भी आपके लिए एक अच्छा मौका है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं यह केवल उन लोगों के लिए प्रदान किया जाता है जो कि Quora space admins हैं यानी कि इस कारण वह Quora के revenue हिस्सा बन सकते हैं इसके बाद आपको यह पता होगा कि Quora adverting के जरिए कब Quora revenue generate करती है।

दोस्तों हमने पहले देखा था Quora partner program जो केवल Quora members को ही प्रदान किया जाता है इनका काम होता है यहां पर सवालों के जवाब देना कोई सा भी नया सवाल है उसका जवाब यह लोग देते थे और इनके बदले उनको पैसा दिया जाता था इस प्रकार से याद यह पैसा कमाते थे लेकिन Quora space Earning program यह कुछ अलग प्रकार का है।

Quora space के लिए योग्य है या नहीं कैसे जाने

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप Quora space के योग्य है या नहीं तो आपको सबसे पहले यहां Quora website के अंदर जाना है जाने के बाद आपको यहां पर space के men page पर जाना है जैसी आप menu tab को खोलोगे तो आपको वहां पर दिखाई देगा earning tab दोस्तों के आपको यह tab दिख रहा है तो आप Quora space के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों जब आप यह जान लेते हैं कि आप Quora space के जरिए पैसे कमा सकते हैं तो इसके बाद आपको बस एक चीज जानना जरुरी होता है कि यह eligible इस देश में है या नहीं है यह आप आसानी से पता लगा सकते हैं तो आइए जानते हैं आप किस प्रकार पता लगा सकते हैं हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों यह जांचने के लिए हम आपको केवल सामान्य तरीका बताएंगे 3 स्टेप में आप यह पता कर सकते हैं कि eligible देश में रह रहा है या नहीं रह रहा है।

1. पहली स्टेप हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे पहले न्यूनतम तक पहुंचना होगा जो कि $10 तक है यानी कि अगर आप इसमें उत्तम सीमा तक पहुंच जाते हैं तो आप पेमेंट टॉप करने योग्य हो सकते हैं अन्यथा नहीं।

2. दूसरे step यही कि आपको यहां पर थोड़ी बहुत wait करनी पड़ेगी यानी कि जब आप eligible receive कर लेते हैं तो आपको थोड़ी बहुत प्रतीक्षा करनी पड़ेगी यानी कि इस process को पूरा करने Quora website लगभग 2 दिन का समय लेता है तो आप 2 दिन तक इसकी प्रतीक्षा करें।

3. तीसरी सबसे महत्वपूर्ण step यह होगा कि आपका अपना account bank से जोड़ना होगा क्योंकि जब आप paise कमाने लग जाते हैं तो direct पैसा आपके bank account में send कर दिया जाता है तो इस प्रकार से यह काम आप जरूर करें वरना आप पैसे कमा तो लेंगे लेकिन उनको प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

Quora space का सदस्य कैसे बने?

वैसे दोस्तों देखा जाए तो आपको Quora खुद ही उसका पापा बनने के लिए invite करता है लेकिन जब यह नहीं होता है तो आप चाहते हैं कि उसे पैसे कमाए तो अगर आप इससे जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए बस एक ही sacrified तरीका नहीं है जिससे कि उसका प्रयोग करके आप आसानी beta program में जुड़ सकते हैं अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको एक काम करना पड़ेगा।

आप Quora में सवाल पूछ सकते हैं कि आप किस प्रकार से beta program में जुड़ सकते हैं इससे आपको वहां पर जवाब मिल जाएगा और नहीं मिले तो हम आपको बता रहे हैं कि आप किस प्रकार जोड़ सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

दोस्तों पर आपकी बहुत ही ज्यादा इच्छा है कि आप पैसे कमाए पैसे कमाने के लिए आप beta program में add हो मतलब आप बहुत ज्यादा उत्सुक हैं तो आप ऐसा करने के लिए direct Quora website सेसंपर्क कर सकते हैं अगर आप इस वेबसाइट से संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस पर Gmail करना होगा beta@quora.com यह Gmail I’d है जिसे आप Gmail कर सकते हैं।

दोस्तों इस Gmail I’d को को Quora ने शेयर किया हुआ है इसका कारण यह है कि जब आपको इस website से किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप इस जीमेल आईडी पर उस समस्या और लिख कर Quora से संपर्क कर सकते हैं तो आपको यहां पर यह वेबसाइट जवाब देगी और उस समस्या का समाधान करेंगी।

FAQ :-

प्रश्न :- Quora partner program क्या है?

उत्तर :- यह एक ऐसी चीज है जैसा कि आपने देखा होगा कि हम किसी के भी साथ मिलकर अगर काम करते हैं तो हमें आधा पैसा दिया जाता है इसी प्रकार से Quora partner Program हैं इसके अंतर्गत quora website से जुड़कर आराम से पैसे कमा सकते हैं अगर Quora partner program के short नाम की बात की जाए तो इसे QPP भी कहा जाता है।

प्रश्न :- Quora क्या है?

उत्तर :- Quora एक प्रकार से ऑनलाइन सवाल जवाब करने की वेबसाइट है मतलब यहां पर दुनिया भर के लोग सवाल करते हैं तथा उनके जवाब आते हैं यहां पर आप सवालों के जवाब भी दे सकते हैं और आपके मन में जो सवाल है उसको यहां पर लोगों से पूछ भी सकते हैं जिनका जवाब आपको लोग देंगे लोग आपस में सवाल जवाब पर अपना भाव स्पष्ट करते हैं।

प्रश्न :- Quora से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर :- Quora से आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं Affiliate marketing करके , ebook बेचकर , blog Branding से , blog promotion करके , advertisement करके आदि से पैसे कमा सकते हैं।

आपने क्या सिखा :-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको हमारा यह लेख Quora से पैसे कैसे कमाए पसंद आया हो तो इसे शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा यह लेख कैसा लगा है दोस्तों जहां तक हो सकता है मैं आपको सारी जानकारी देने की कोशिश करता हूं मैं चाहता हूं कि आपको किसी भी चीज को अन्यत्र खोजने की जरूरत ना पड़े।

इसे आप के समय की बचत भी होती है और आपको फायदा भी होता है अगर आपको किस आर्टिकल से related कोई भी doubts या फिर हमारी website के प्रति आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Join Telegram