गौतम अदाणी के शेयरों में बुधवार को तेजी दिखाई दी है
बुधवार को 10 में से 8 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे थे
और आठ कंपनियों में से तीन शेयर तो 5% उछाल में रहे थे
इनमें से सबसे ज्यादा तेजी अदानी ट्रांसमिशन के शेयरों में रही थी
वहीं दूसरी ओर अदानी के 2 शेयर में हल्की गिरावट देखी गई थी
अदानी एंटरप्राइजेज कंपनी में भी 5.34% की बढ़ोतरी देखी गई थी
इसके अलावा अदानी पोर्ट्स में भी 5.12% की बढ़ोतरी देखी गई थी
अदानी टोटल गैस में भी 2.26% की बढ़ोतरी देखी गई थी