फीफा वर्ल्ड कप में 3641 करोड रुपए बांटे जाएंगे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में खेला जा रहा है
अब इसकी दो फाइनलिस्ट्स टीमें तय हो चुकी है
फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के मध्य होगा
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी है
यह मुकाबला 18 दिसंबर को 8:30 खेला जाएगा
वर्ल्ड कप फाइनल में 440 मिलियन डॉलर बटेंगे
जो विजेता टीम रहेगी उसे 42 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे
उपविजेता टीम को 248 करोड रुपए दिए जाएंगे
तीसरे नंबर की को 223 करोड़ और चौथे की को 206 करोड रुपए दिए जाएंगे
ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीम को 9-9 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे
क्वार्टर फाइनल की टीम को 13 मिलियन और सुपर -8 की टीमों को 17 मिलियन डॉलर मिलेंगे